Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी का नया डांस वीडियो वायरल, लोगों ने उड़ाए हजारों के नोट

Sapna Choudhary Dance : Sapna Choudhary एक बार फिर अपने धमाकेदार डांस से इंटरनेट पर छा गई हैं। कुछ समय के ब्रेक के बाद उन्होंने स्टेज पर जब वापसी की, तो दर्शकों का उत्साह देखने लायक था।
उनका नया वायरल डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है, जिसमें उन्होंने 'Tere Rate Badh Gaye' गाने पर बेहद एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दी है। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस दीवाने हो उठे हैं।
डांस फ्लोर पर Sapna Choudhary ने लगाई आग
हरियाणवी डांसर और सिंगर Sapna Choudhary को उनके जबरदस्त डांस स्टाइल और यूनिक एक्सप्रेशन्स के लिए जाना जाता है। इस नए वीडियो में भी वह फैंस के बीच उसी तेवर में नजर आ रही हैं।
टाइट फिटिंग ड्रेस में उन्होंने मंच पर ऐसा गदर मचाया कि हर कोई हैरान रह गया। उनके ठुमकों की तेजी और आंखों के इशारे इतने कातिलाना हैं कि लोग खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए।
प्यार भरे इशारों ने लूटा दिल
डांस के दौरान Sapna Choudhary अपने दर्शकों के लिए बार-बार प्यार भरे इशारे करती नजर आईं। जैसे ही उन्होंने स्टेज पर कदम रखा, फैंस ने उन पर जमकर नोट लुटाए।
उनके एक्सप्रेशन्स, अदाएं और लटके-झटके इतने बेहतरीन थे कि वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।
वायरल हो रहा है वीडियो, फैंस बोले- "Queen Is Back"
फैंस का कहना है कि यह Sapna Choudhary का अब तक का सबसे एनर्जेटिक परफॉर्मेंस है। उन्होंने ना सिर्फ दमदार ठुमके लगाए, बल्कि अपनी हर मूवमेंट में जोश और जुनून झलकाया।
'Tere Rate Badh Gaye' पर किए गए इस डांस में उनकी जवानी और एनर्जी दोनों ही साफ नजर आ रही है।
गांव की स्टेज से ग्लैमर की दुनिया तक
Sapna Choudhary ने अपने करियर की शुरुआत गांव की छोटी स्टेजों से की थी, लेकिन आज वह हरियाणा ही नहीं, पूरे देश की डांसिंग क्वीन बन चुकी हैं।
उनका हर वीडियो यूट्यूब पर मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर जाता है और यही कारण है कि उनका डांस आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है।
सोशल मीडिया पर छाया क्रेज
स लेटेस्ट वीडियो को देख फैंस लगातार कमेंट्स में दिल, फायर और डांसिंग इमोजी के साथ अपना प्यार जता रहे हैं।
Sapna के डांस का क्रेज इतना है कि लोग आज भी उनके पुराने वीडियो खोज-खोज कर देखते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके डांस की दीवानगी थमने का नाम नहीं ले रही।