आज हम आपको बताएँगे की कौन हैं सोशलाइट ओरी अवात्रामणि? स्टार किड्स के बीच है बेहद मशहूर
बिजनेस टायकून से लेकर सोशलाइट नीता अंबानी तक और बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर उनके बच्चों तक के बीच मशहूर ओरी अवात्रामणि किसी स्टार से कम नहीं है. ओरी अवात्रामणि को पिछले कुछ साल में स्टार किड्स के साथ लगातार देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल होने वाली ओरी की तस्वीरों के नीचे अक्सर कमेंट में सवाल पूछा जाता है कि ये ओरी है कौन और जिंदगी में करते क्या हैं. तो आइये एक नजर डालते हैं कौन हैं ओरी और क्या है उनका सितारों के साथ कनेक्शन?
24 साल के ओरी का नाम है ओरहान अवात्रामणि. ‘मुंबईकर’ ओरी ने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क से की है. उन्होंने फाइन आर्ट्स और कम्युनिकेशन डिजाइनिंग में डिग्री हासिल की है. मुंबई के बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखने वाले ओरी अपने पिता जॉर्ज अवात्रामणि, मां शहनाज और दो भाइयों के साथ रहते हैं. उनके भाई एक पब्लिक रिलेशनशिप कंपनी को लीड करते हैं, तो ओरी खुद एक ट्रेन एनिमेटर हैं.
जानें ओरी का अंबानी कनेक्शन
ओरी खुद को एक सोशल एक्टिविस्ट (सामाजिक कार्यकर्ता) मानते हैं. फिलहाल वो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) में बतौर स्पेशल प्रोडक्ट मैनेजर एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. रिलायंस रिटेल के तहत अंतरराष्ट्रीय सहयोग और भारतीय फैशन उद्योग (हाल ही में लांच हुआ मेगा शॉपिंग सेंटर ‘जियो प्लाजा’) को आगे बढ़ाने की योजना पर ओरी काम कर रहे थे.
ऐसे में उनका ईशा अंबानी से कनेक्शन होना लाजमी है. कई बार ओरी को ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ स्पॉट किया गया है.
कायली के दोस्त हैं ओरी?
ओरहान अवात्रामणि के सेलिब्रिटी कनेक्शन की बात करें तो उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में सारा अली खान के साथ अपनी पढ़ाई पूरी की है. जान्हवी कपूर हो या अजय-काजोल की बेटी नीसा स्टार किडस्ट के साथ कई इंटरनेशनल हॉलिडे ट्रिप पर ओरी को स्पॉट किया गया है.
सिर्फ बॉलीवुड सेलिब्रिटी ही नहीं बल्कि हॉलीवुड सेलिब्रिटी से भी ओरी का अच्छा कनेक्शन है. मशहूर कार्दशियन परिवार के साथ उन्हें स्पॉट किया गया है. कायली जेनर और उनके पति ट्राविस स्कॉट के साथ उन्होंने फोटो शेयर की हैं.
अपने बारे में बात करते हुए ओरी ने कहा था कि वो फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को नहीं जानते. वो जिनके साथ फोटो शेयर करते हैं, वो दुनिया के लिए सेलिब्रिटी जरूर होंगे लेकिन ओरी के लिए वो उनके कॉलेज या स्कूल फ्रेंड है.
जिनके साथ समय बिताना उन्हें पसंद है. लेकिन मीडिया उनके दोस्तों में से सिर्फ स्टार किड्स को स्पॉट करती है.