केजरीवाल के मिशन गुजरात पर भारी पड़ सकता है भाजपा का स्टिंग, सिसोदिया गए जेल तो बदलेंगे समीकरण

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में अब तीन से चार महीने का समय शेष रह गया है। भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी भी यहां अपनी किस्मत आजमाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है।
गुजरात में पार्टी को मजबूत करने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की एक मशीनरी लगातार सक्रिय है। लेकिन जिस तरह भाजपा ने सोमवार को दिल्ली के एक शराब व्यवसायी का स्टिंग वीडियो जारी कर व्यवसायियों के द्वारा दिल्ली सरकार को ब्लैक मनी के रूप में भारी मात्रा में धन पहुंचाने का दावा किया है, मनीष सिसोदिया पर सीबीआई का शिकंजा कस गया है।
यदि सत्येंद्र जैन की तरह मनीष सिसोदिया को भी जेल जाना पड़ा, तो इससे आम आदमी पार्टी के ‘मिशन गुजरात’ पर असर पड़ सकता है।
भाजपा ने सोमवार को एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया है कि दिल्ली की नई शराब नीति में व्यवसायियों का कमीशन दो फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया। इसके बदले में शराब व्यवसायियों को छह फीसदी का कमीशन आम आदमी पार्टी के पास वापस पहुंचाना था।
वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को शराब घोटाले में शामिल एक आरोपी के पिता का बताया गया है। वे स्वयं भी एक शराब व्यवसायी हैं। वीडियो की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यदि ये आरोप सही पाए जाते हैं और सीबीआई इस पर संज्ञान लेती है तो इससे मनीष सिसोदिया के जेल जाने की संभावना बढ़ जाएगी।
ईमानदारी के दावे को लगेगी चोट
आम आदमी पार्टी अपने चुनाव प्रचार में दिल्ली की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को सबसे बेहतर बताती रही है। लेकिन संयोग की बात है कि उसके स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहले ही जेल की सलाखों के पीछे हैं, और अब शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर भी जेल जाने की तलवार लटक रही है। यदि मनीष सिसोदिया भी जेल जाते हैं तो इससे आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति करने के दावे को गहरी चोट पहुंचेगी।
मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ले जाकर गुजरात में ही प्रेस कांफ्रेंस कर स्वयं को सही ठहराने की कोशिश की थी। लेकिन यदि सिसोदिया जेल जाते हैं तो जनता के बीच आम आदमी पार्टी की विश्वसनीयता को गहरी चोट लगेगी, जिससे उबर पाना पार्टी के लिए मुश्किल होगा। पार्टी के लिए एक स्टार कैंपेनर की कमी भी हो जाएगी, जिसको पार्टी इस स्थिति में झेल नहीं पाएगी।