Doonhorizon

केरल के पांच RSS नेताओं को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, PFI से खतरे की आंशका

प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की हिट लिस्ट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के पांच नेताओं का नाम सामने आने पर केंद्र सरकार (Central government) ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। ये सभी संघ नेता केरल(Kerala) से हैं।
केरल के पांच RSS नेताओं को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, PFI से खतरे की आंशका

नई दिल्ली। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की हिट लिस्ट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के पांच नेताओं का नाम सामने आने पर केंद्र सरकार (Central government) ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। ये सभी संघ नेता केरल(Kerala) से हैं।

खुफिया एजेंसियों (intelligence agencies) को इस बात की सूचना मिली थी कि केरल के पांच संघ नेता पीएफआई के निशाने पर हैं। इस सूचना के आधार पर संभावित खतरे को भांपते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय (home Ministry) ने पांचों नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा की मंजूरी दी है।

खबरों के मुताबिक, गत 22 सितंबर को पीएफआई के सदस्य मोहम्मद बशीर के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान संघीय जांच एजेंसी (एनआईए) के हाथ एक सूची लगी थी। इस सूची में केरल के पांच आरएसएस नेताओं की हत्या की योजना का जिक्र था।

जांच एजेंसी की सूचना के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने केरल में पांच आरएसएस नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया।

Share this story