Heavy Rain Alert: बारिश से कई राज्यों में बने बाढ़ के हालात, अगले पांच दिन इन प्रदेशों में वर्षा तोड़ेगी सब रिकॉर्ड, जानिए डिटेल

देश के तमाम राज्यों में मानसूनी बारिश होने से बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जिससे बचाव को सरकार ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा है। पूर्वोत्तर राज्यों में भी अभी बारिश का सितम देखने को मिल रहा है, जिससे नदी, नाले और तालाब सब उफान पर हैं।
दिल्ली एनसीआर में बीते दिन बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। भारतीय मौसम विभा(आईएमडी) ने देशभर के तमाम इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
यहां जमकर बरसेंगे मेघ :
आईएमडी के अनुसार, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। देश के तमाम हिस्सों में बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। नदी के आसपास रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
इन राज्यों में अगले पांच दिन होगी जमकर बारिश :
आईएमडी के मुताबिक, देश के कई राज्यों में सक्रिय है जिससे बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में बारिश का दौर देखने को मिलता रहेगा। अगले 4-5 दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
आईएमडी के अनुसार, 8 से 10 तारीख के दौरान ओडिशा में भीषण बारिश देखने को मिलेगी। कोंकण- गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र में भी 8 से 11 अगस्त के दौरान झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, तेलंगाना में 8 से 9 के दौरान और छत्तीसगढ़ में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
दिल्ली से सटे इलाकों में होगी भारी बारिश :
आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई है।
इसके साथ ही बिहार के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश की उम्मीद है। यूपी और झारखंड के भी कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश होगी और मौसम खुशनुमा बना रहेगा।