Weather Forecast: बाढ़ से चौपट हो गए अरमान, आईएमडी ने अब इन राज्यों में दी तबाही मचाने वाली बारिश की चेतावनी

अगस्त महीना अब आखिरी पड़ाव पर है, जिसमें मानसून की रफ्तार भी सुस्त पड़ने लगती है। उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है तो देश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है।
बारिश ने ऐसा तांडव मचा रखा कि कई हिस्सों में बाढ़ से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, जिससे बचाव को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
भयंकर बारिश और बिजली गिरने से अब कत 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। दूसरी ओर दिल्ली एनसीआर व आसपास के इलाकों में आज सुबह से ही काले बादल दिखाई दे रहे हैं। यूपी के कई जिलों नदी, नालें और तालाब सब उफान पर हैं।
भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश तमाम राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश :
आईएमडी के मुताबिक, केरल, तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। 30 अगस्त तक उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और रायलसीमा में कई जगहों पर बिजली गरज के साथ भारी बारिश तो कई जगहों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल और माहे और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
अगले 24 घंटे इन राज्यों में होगी तेज बारिश :
आईएमडी के अनुसार 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, पूर्वी असम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में एक दो स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, लद्दाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई है।