Weather Update: इन राज्यों में 3-4 दिनों में कहर ढाएगी बारिश, इन जिलों में अलर्ट जारी

Weather Update: मॉनसून के दूसरे फेज में कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली में कुछ समय से बारिश देखने को नहीं मिली है। वहीं, दूसरी तरफ ज्यादा बारिश होने से ओडिशा (Odisha), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan) में लोगों की मुसीबतें काफी अधिक बढ़ गई है।
वहीं 24 घंटे के भीतर उत्तर और दक्षिण बिहार में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 24 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 26 और 27 अगस्त को, ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में 24 अगस्त को व्यापक या मध्यम वर्षा की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच से छह दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की संभावना है।
इन हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी के मुताबिक, उज्जैन, इंदौर और राजगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। यूपी, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, केरल और पुडुचेरी में भारी बारिश की उम्मीद जताई है। मध्य प्रदेश से गुजर रहे आंतरिक और बाहरी दबाव में बड़ा अंतर है।
आगामी 24 घंटों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों और राजगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। आगामी 3-4 दिनों तक इंदौर में हल्की और तेज बारिश उम्मीद जताई है।