Yamuna Nagar : NCER Trust द्वारा संचालित DDGUKY के छात्राओं ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरक्षण में दिया अपना अमूल्य योगदान

यमुनानगर से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम बुढ़िया में आज नोबेल क्रिश्चियन एजुकेशनल एंड रिलीजियस ट्रस्ट (NCER Trust) द्वारा संचालित डीडीयू जीकेवाई (DDGUKY) के छात्राओं ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरक्षण में अपना अमूल्य योगदान दिया।
इस दौरान वृक्षारोपण करते छात्राओं में गजब का उत्साह था और उन्होंने अपने अध्यापकों से अनुरोध किया कि यदि वह अनुमति दें तो वह महीने में एक बार इन वृक्षों की देखभाल करने यहां फिर से आना चाहती है।HSRLM पंचकूला द्वारा हरियाणा के सभी डी डी यू जी के वाई (DDGUKY) सेंट्रल प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि वह 7 अगस्त से अपने अपने सेंटर के छात्र छात्राओं से कम से कम सो पेड़ अवश्य लगवाएं इसी क्रम में एनसीईआरटी डी डी यू जी के वाई की लगभग 70 छात्राओं ने पास के ही ग्राम गुड़िया को वृक्षारोपण के लिए चुनाव और एक दिन पहले ही वहां गड्ढे खोदकर खाद् इत्यादि एकत्रित कर ली थी।
आज सुबह संस्थान की लगभग 70 छात्राओं ने ग्राम गुड़िया पहुंचकर वहां वृक्षारोपण प्रारंभ कर दिया छात्राओं ने आम आंवला गिलोय तुलसी जामुन और अन्य प्रजातियों के लगभग 100 से अधिक पेड़ लगाएं।
इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रोजेक्ट हेड रघुवीर सिंह सेंटर हेड आदर्श श्रीवास्तव और क्वालिटी हेड सुजीत सिंह एवं अन्य छात्राओं जैसे आरती सिंह नीरू ज्योति मुस्कान गुलशन और राजबाला मशरूफ दिव्या मीनाक्षी रितु पूनम काजल परमजीत महक कलानौर मानसी ज्योति इत्यादि उपस्थित थे।