Weather Update: IMD ने दिल्ली सहित इन राज्यों में दी तेज बारिश की चेतावनी, जाने आपके राज्य का हाल

बेमौसम बारिश ने इन दिनों लोगों के सामने आफत खड़ी कर दी है, जिससे जगह-जगह जलभराव है। पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के तमाम इलाकों में बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है।
Weather Update: IMD ने दिल्ली सहित इन राज्यों में दी तेज बारिश की चेतावनी, जाने आपके राज्य का हाल

पूर्वोत्तर राज्यों में इन दिनों बारिश होने से हालात खराब है, जिससे जगह-जगह पानी भरा है।उत्तर प्रदेश में आज सुबह हल्के बादल दिखाई दिए, लेकिन धूप खिलने के बाद बारिश से निजात मिलने की उम्मीद है। दूसरी ओर दक्षिणी भारत में ताबड़तोड़ बारिश ने जीना मुहाल कर दिया है, जिससे तापमान में भी कमी हुई। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

यहां जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

आईएमडी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किए जाने की संभावना है। दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद जताई गई है। यहां 6 और 7 मई को गरज के साथ आंधी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

इन प्रदेशों में बारिश का अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक, अंडमान निकोबार में 7 से 9 मई के बीच गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश में मामूली बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। ऊपरी हिस्सों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, दक्षिण ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, मराठवाड़ा के कुछ इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। साथ ही गंगीय पश्चिम बंगाल, केरल, दक्षिण भारत कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जानकारी के लिए बता बता दें कि बीते तीन दिन से मौसम खराब है, जिसके चलते पश्चिमी यूपी, दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में बेमौसम बारिश ने तांडव मचाया है।

Share this story