Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

सर्दी ने दी दिल्ली-एनसीआर में दस्तक, पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ाएगी मुश्किलों का आलम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में  ठंड का दौर शुरू हो चुका है. सुबह और शाम को छोड़ दिन में भी अब लोगों को सर्दी सताने लगी है. मौसम में आई नरमी का असर अब दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर भी देखा जा सकता है.
सर्दी ने दी दिल्ली-एनसीआर में दस्तक, पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ाएगी मुश्किलों का आलम
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली (आरएनएस)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में  ठंड का दौर शुरू हो चुका है. सुबह और शाम को छोड़ दिन में भी अब लोगों को सर्दी सताने लगी है. मौसम में आई नरमी का असर अब दिल्ली-एनसीआर की सडक़ों पर भी देखा जा सकता है. मॉर्निंग और इवनिंग में वॉक के लिए निकलने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है.

सुबह कडक़ड़ाती सर्दी से बचने के लिए गली-नुक्कड़ों पर लोग अलाव में हाथ सेकते नजर आ रहे हैं. हालांकि सूरज निकले के साथ ही लोगों को हल्की गर्मी का एहसास होता है और ठंड से निजात मिलती है. वहीं, दिल्ली में प्रदूषण से लोगों को निजात मिलती नजर नहीं आ रही है. हालांकि दिल्ली में स्कूलों को खोलने के साथ ही कई दूसरे मामलों में भी ढील दी गई है.

हालांकि मौसम विभाग ने दावा किया है कि अक्टूबर और नंवबर को शुष्क रहने के बाद अभी दिसंबर के पहले सप्ताह में कमोबेश ऐसी ही सर्दी रहेगी. लेकिन महीने के दूसरे सप्ताह में पहाड़ों पर शुरू होने वाली बर्फबारी की वजह से तापमान में तेजी के साथ गिरावट आएगी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 8-9 दिसंबर को आसपास मैदानी इलाकों में ठिठुरनभरी सर्दी पड़ सकती है. स्ट्रॉंग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के प्रभाव के कारण पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी का सीधा असर उत्तर भारत समेत पूरे मैदानी इलाके पर नजर आएगा. जबकि दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान और वेस्ट यूपी में इसका सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा. इस दौरान यहां काम की सर्दी पडऩे वाली है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे पहले सर्दियों के मानें जाने वाले दो महीने अक्टूबर और नवंबर पूरी तरह शुष्क बीते हैं. इन दोनों में एक दिन भी बरसात नहीं हुई है. हालांकि पहाड़ों पर जरूर थोड़ी बर्फबारी हुई है. लेकिन कोई मजबूत पश्चिमी विक्षोभ नहीं आया.

वहीं, दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पहाड़ों पर एक स्ट्रॉंग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले रविवार व सोमवार यानी 8-9 दिसंबर को जम्मू और कश्मीर में ऊंचे पहाड़ों पर अच्छी बारिश के साथ खूब बर्फबारी होने के आसार हैं.

Share this story