मजेदार जोक्स : पत्नी ने कहा – बस इसी से काम चला लो
May 7, 2022, 20:19 IST

मजेदार जोक्स : आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ..
पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर
और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं…
पति- वाह वाह…!
मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी
बस इसी से काम चला लो..
🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂
===========================
रात को पति ने अपनी पत्नी से कहा..
पति- मेरे सीने में बहुत तेज़ दर्द हो रहा है,
जल्दी से एम्बुलेंस को फोन मिलाओ
पत्नी- ठीक है अभी मिलाती हूं,
पहले अपने फोन का पासवर्ड तो बताओ.
पति- नहीं रहने दो, अब ठीक लग रहा है
🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂