Comedy Jokes : एक आदमी संडे को डॉक्टर के पास गया...

Comedy Jokes : आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानिसक तनाव और चिंता की वजह से होने वाली बीमारियों से बचना है, तो इंसान को अपनी दिनचर्या में हंसी को भी शामिल कर लेना चाहिए।
Comedy Jokes : एक आदमी संडे को डॉक्टर के पास गया...

Comedy Jokes : इंसान को अच्छे स्वास्थ के लिए हंसना चाहिए। इससे मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानिसक तनाव और चिंता की वजह से होने वाली बीमारियों से बचना है, तो इंसान को अपनी दिनचर्या में हंसी को भी शामिल कर लेना चाहिए।

जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं,  जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।

बॉस की नई कार देखकर पप्पू खुश हो कर बोला-
वाह बॉस क्या बढ़िया गाड़ी है
बॉस ने पप्पू के कंधे पर हाथ रख कर कहा-
तू अगर ईमानदारी से काम करेगा, जी लगा के मेहनत करेगा
समय पर आएगा, छुट्टियां नहीं लेगा,
ओवर टाइम करेगा और टारगेट पूरा करेगा तो
अगली बार मैं इससे भी बड़ी गाड़ी लूंगा.......

================================

कर्मचारी- सर मैं नाइट शिफ्ट नहीं कर पाऊंगा
बॉस- क्यों?
कर्मचारी- आपकी नौकरी से घर का गुजर नहीं चलता, रात को रिक्शा भी चलाता हूं
बॉस (भावुक होकर)- कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना,
मैं भी रात को पावभाजी का ठेला लगाता हूं....

================================

एक आदमी संडे को डॉक्टर के पास गया।
आदमी- डॉक्टर साहब मेरी पत्नी मुझे कुछ समझती ही नहीं है
हर समय चिड़-चिड़ करती रहती है, मेरा जरा भी नहीं सुनती
क्या आप उसे शांत कर सकते हैं?
डॉक्टर- अबे यह सब इतना आसान होता तो क्या
मैं संडे को क्लिनिक खोलकर बैठता....

================================

एक टीचर ने बच्चे से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है?
बच्चे ने जवाब दिया- समंदर जितना सिलेबस है
नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है
गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं....

================================

एक आदमी भागता हुआ पुलिस के पास पहुंचा, और बोला
मेरे दोस्त के साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया
पुलिस- क्या हुआ तुम्हारे दोस्त के साथ?
आदमी- वो मेरी बीवी के साथ भाग गया......

Share this story

Icon News Hub