Comedy Jokes : चिंटू (मिंटू से) - यार आजकल के लड़के गाना गा रहे हैं

Comedy Jokes : जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।
अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।
इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.....
एक लड़का शादी के लिए लड़की देखने जाता है
लड़का-लड़की का रिश्ता होने ही वाला था कि
किचन से लड़की की आवाज आई- मम्मी चाय में कितनी सीटी लगाऊ
लड़का बेहोश.....
=======================================
लड़की- मैं अपने पापा की परी हूं
लड़का- मैं भी अपने पापा का पारा हूं
लड़की- पारा, ये क्या है?
लड़का- क्योंकि मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है.....
=======================================
चिंटू (मिंटू से)- यार आजकल के लड़के गाना गा रहे हैं
'बनजा तू मेरी रानी तुझे महल दिला दूगां' और खुद के घर
प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे हैं......
=======================================
पति और पत्नी में जबरदस्त लड़ाई हो रही थी
इतने में पति स्टूल पर चढ़कर फंदा पंखे में डालने की कोशिश करने लगा
पत्नी- हो गया क्या, जो करना चाह रहो हो
जरा जल्दी करो मुझे स्टूल की जरूरत है.....
=======================================
टीचर ने पूछा- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?
छात्र- क्योंकि पता नहीं परीक्षा में किसके पीछे बैठना पड़ जाए
टीचर बेहोश...