Comedy Jokes : गोलू - मां मेरे सारे खिलौने जल्दी से बिस्तर के नीचे छिपो दो...

Comedy Jokes : हम सभी के लिए हंसना बहुत जरूरी है। अगर हम हंसते रहते हैं, तो कई बीमारियों से बच सकते हैं। आज कल की भागभागम जिंदगी में मानसिक तनाव से बचने की हंसी सबसे अच्छी दवा है जो हमें कई बीमारियों से भी बचाती हैं।
इसलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला।
जीजा (साली से)- मेरा अंदाजा कह रहा है कि,
इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है,
साली- अरे वाह जीजा जी, आपने बिलकुल सही पहचाना
इसमें दीदी की नई सैंडल है......
==========================================
पत्नी- अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे?
पति- मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा
पत्नी- तुम कितने अच्छे हो
क्या लिखोगे?
पति- जिसको मिले उसकी.......
==========================================
एक बार 5 डॉक्टरों ने मिलकर, एक बड़े हाथी का ऑपरेशन किया
ऑपरेशन करने के बाद बड़े डॉक्टर ने कंपाउंडर से कहा-
देखो कोई औजार तो नहीं छूट गया पेट में,
कंपाउंडर बोला- औजार तो सब हैं,
लेकिन डॉक्टर गुप्ता नहीं दिखाई दे रहे......
==========================================
गोलू- मां मेरे सारे खिलौने जल्दी से बिस्तर के नीचे छिपो दो
गोलू की मां- ऐसा क्यों?
गोलू- क्योंकि मेरा दोस्त चिंकू आने वाला है
गोलू की मां- क्या वो तेरे सारे खिलौने चुरा लेगा?
गोलू- नहीं मां, वह अपने सारे खिलौने पहचान लेगा......
==========================================
पत्नी (पति से)- मेरा वजन कैसे कम होगा?
पति- अपनी गर्दन को दाएं से बाएं हिलाती रहो
महिला- अच्छा, पर ये किस समय करूं?
पति- जब कोई खाने को पूछे तब.....