Comedy Jokes : पति - शादी के पहले तुम बहुत उपवास रखती थीं...

Comedy Jokes : आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के लिए सेहतमंद रहना बहुत जरूरी है। अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए।
हंसने से आपका मन प्रसन्न रहता है और आप तनाव से दूर रहते हैं। इसलिए हम आपको तनाव से दूर रखने और हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) लेकर आए हैं।
इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर।
पप्पू (गप्पू से)- यार पत्नी के पैर दबाना खिदमत होती है या मोहब्बत?
गप्पू- अगर पत्नी अपनी हो तो खिदमत और अगर दूसरे की हो तो मोहब्बत.....
पप्पू- क्या तुम्हें जापानी भाषा बोलनी आती है?
गप्पू- हां एकदम अच्छे से आती है, बस अंग्रेजी में लिखी होनी चाहिए......
================================================
बाप नालायक तू फेल कैसे हो गया?
बेटा- पेपर में मास्टरजी ने सवाल ही ऐसे दिए थे, जो मैंने कभी सुने ही नहीं थे
बाप- तो तूने जवाब कैसे-कैसे लिखे?
बेटा- मैं भी होशियार ठहरा... मैं भी ऐसे उत्तर लिख आया,
जो कभी मास्टर ने भी नहीं सुने.....
================================================
गप्पू ऑफिस में लेट पहुंचा
बॉस- कहां थे अब तक?
गप्पू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना, नहीं तो खैर नहीं
गप्पू- ठीक है तो फिर अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना....
================================================
पति- शादी के पहले तुम बहुत उपवास रखती थीं
पत्नी- हां, 16 सोमवार के रखती थी
पति- तो अब क्या हुआ?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई
और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया.......
================================================
चिंटू एक खूबसूरत लड़की का हाथ पकड़कर बोला-
आई लव यू, तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो
लड़की- अच्छा पर तुम्हारे पीछे मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लड़की खड़ी है
चिंटू- पर अब मैं ये डायमंड रिंग किसको दूं?
तभी लड़की झट से बोल पड़ी, लो अब क्या मैं अपने जानू से मजाक भी नहीं कर सकती...