Comedy Jokes : पड़ोसी - भाभी जी, भाई साहब नहीं दिख रहे हैं...

Comedy Jokes : हंसने के एक नहीं, बल्कि कई फायदे हैं। अगर आप खुलकर हंसते हैं, तो मानसिक तनाव की वजह से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं, क्योंकि हंसी एक दवा की तरह है। आप समय निकालकर दिन में किसी भी समय हंस सकते हैं।
हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए कुछ जोक्स और मजेदार चुटकुले, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर।
एक आदमी ने पड़ोसी के बच्चे को पीट दिया
पड़ोसन लड़ने के लिए आई तो आदमी ने पूछा- ये आपका बच्चा है?
आपकी तो इतनी उम्र ही नहीं लगती
बस लड़ाई वहीं खत्म हो गयी.....
======================================
जेलर- सुना है तुम शायर हो…कुछ सुनाओ फिर
कैदी- गम-ए-उल्फत में जो कट रही जिंदगी हमारी,
जिस दिन जमानत हुई, समझ लो जिंदगी खत्म तुम्हारी…
======================================
पड़ोसी- भाभी जी, भाई साहब नहीं दिख रहे हैं
भाभी- हमारा झगड़ा हो गया है, वह गार्डन में हैं
पड़ोसी- मैंने देखा गार्डन में नहीं हैं वो
भाभी- खोदकर देखा.. पड़ोसी बेहोश.....
======================================
टीचर (राजू से)- गधे के सामने एक बोतल दारु और एक बाल्टी पानी रखा हो
तो वो क्या पिएगा?
राजू- सर दारु
टीचर- गधा सारा पानी पिएगा, अब बताओ इससे तुमने क्या सीखा?
राजू- जो दारु नहीं पीता वो गधा है
टीचर बेहोश.....
======================================
बस कंडक्टर ने यात्रियों से कहा- भाइयों गेट पर मत लटको अंदर आ जाओ
किसी ने नहीं सुना
बस कंडक्टर ने फिर कहा- तुम्हें अपनी बीवी की कसम, अंदर आ जाओ
ये सुनते ही जो सीट पर बैठे थे, वो भी गेट पर लटक गए......