Comedy Jokes : पप्पू - सर अगर राष्ट्रगान और राष्ट्रीय पशु एक साथ आ जाएं तो क्या करना...

Comedy Jokes : हंसने के एक नहीं कई फायदे होते हैं। इससे हम मानसिक तनाव और उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। अगर आपको सेहतमंद रहना है, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए। 
Comedy Jokes : पप्पू - सर अगर राष्ट्रगान और राष्ट्रीय पशु एक साथ आ जाएं तो क्या करना...

Comedy Jokes : हंसने से हम अपने सभी दुख दर्द भूल जाते हैं और प्रसन्न रहते हैं। खुश रहना शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है। हंसने के एक नहीं कई फायदे होते हैं। इससे हम मानसिक तनाव और उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।

अगर आपको सेहतमंद रहना है, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। 

चिंटू- जल्दी से यहां एक ऐम्बुलेंस भेज दीजिये, मेरे दोस्त को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी है।
उसकी नाक से खून बह रहा है। शायद उसकी टांग भी टूट गई है।
ऑपरेटर- आप किस जगह पर हैं, कृपया बता दीजिये।
चिंटू- कनॉट प्लेस में।
ऑपरेटर- आप मुझे स्पेलिंग बता दीजिये।
जवाब में कोई आवाज नहीं आई।
ऑपरेटर- सर क्या आपको मेरी आवाज आ रही है?
दूसरी तरफ से अभी भी कोई आवाज नहीं आई।
ऑपरेटर- सर प्लीज, जवाब दीजिये, क्या आप मुझे सुन रहे हैं?
चिंटू- हां-हां, माफ करना। मुझे कनॉट प्लेस की स्पेलिंग नहीं आती,
इसलिए मैं उसे घसीट कर मिंटो रोड पर ले आया हूं।
आप मिंटो रोड की स्पेलिंग लिखो।

===============================================

बाप और बेटा आपस में बात कर रहे थे
बेटा- पापा जी, मुझे शादी नहीं करनी मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
बाप- अरे बेटा कर लो शादी! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी

===============================================

गप्पू- काम वाली शांति को बुलाओ
पत्नी- क्यों
गप्पू- डॉक्टर ने कहा हैं, रात में दवा खाने के बाद शांति के साथ सो जाना।

===============================================

पप्पू- सर अगर राष्ट्रगान और राष्ट्रीय पशु एक साथ आ जाएं तो क्या करना है।
भागना है या सावधान की मुद्रा में खड़े रहना है...
तब से मास्टर जी लंबी छुट्टी लेकर सवाल का जवाब ढूंढने गए हैं...

===============================================

पत्नी- मैंने जन्मदिन पर गिफ्ट में गहने मांगे और तुमने दिया "खाली डिब्बा " कितनी शर्म आई मुझे फ्रेंड्स के आगे
रामू- शर्म ही तो औरतों का गहना है पगली...

Share this story