Comedy Jokes : पप्पू - यार मेरा भाई दो दिन तक बैंक में नहीं जा सका

Comedy Jokes : आजकल की भागम भाग वाली जिंदगी में लोग अपने लिए समय ही नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में लोग खुद का ख्याल भी नहीं रख पाते हैं, जबकि सेहतमंद रहने के लिए ये बहुत जरूरी है।
यही वजह है कि आजकल लोग अक्सर तनाव व अवसाद जैसी परेशानियों का शिकार हो जाते हैं। इसलिए हम आपके लिए रोजाना कुछ मजेदार जोक्स लेकर आते हैं। तो देर किस बात की आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का ये मजेदार सिलसिला।
एक लड़का और लड़की बीएमडब्ल्यू कार में डेट पर गए
लड़का- मैं आज तक तुमसे एक बात छुपा रहा हूं
लड़की- क्या?
लड़का- मैं शादीशुदा हूं
लड़की- तुमने तो डरा ही दिया था, मुझे लगा कि ये बीएमडब्ल्यू कार तुम्हारी नहीं है
लड़का बेहोश....
===================================================
पप्पू- यार मेरा भाई दो दिन तक बैंक में नहीं जा सका
बंटी- ऐसा क्यों?
पप्पू- क्योंकि उसे सपने में एक लड़की ने चप्पल मारी थी
बंटी- इसका बैंक में ना जाने से क्या मतलब?
पप्पू- अरे बैंक में लिखा था कि 'हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते हैं'.......
===================================================
गर्लफ्रेंड (ब्वॉयफ्रेंड से)- तुम जानते हो मेरी एक-एक सांस पर हजारों लड़के मरते हैं
ब्वॉयफ्रेंड- थोड़ा टाइम निकाल कर ब्रश कर लिया करो
हजारों मासूमों की जान बच जाएगी....
===================================================
डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी- उन्हें ये कब-कब देनी है डॉक्टर साहब
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है.......
===================================================
महिला (पुलिस से)- मेरे पति एक हफ्ते से गायब हैं
पुलिस- उनकी कोई निशानी है?
महिला- जी ये चुन्नू छह साल का और ये मुन्नू चार साल का....