Comedy Jokes : टीचर - चांद पर पहला कदम रखने वाले व्यक्ति का नाम बताओ...

Comedy Jokes : हंसना-मुस्कुराना हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। खुलकर हंसने से हम तनाव और गंभीर बीमारियों से बचे रहते हैं। सोशल मीडिया पर पति पत्नी के चुटकुलों से लेकर टीचर-स्टूडेंट के मजेदार जोक्स वायरल होते रहते हैं। 
Comedy Jokes : टीचर -  चांद पर पहला कदम रखने वाले व्यक्ति का नाम बताओ...

Comedy Jokes : सेहत के लिए हंसना बहुत फायदेमंद होता है। आजकल की तेज रफ्तार भरी जिंदगी में, हंसना-मुस्कुराना हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। खुलकर हंसने से हम तनाव और गंभीर बीमारियों से बचे रहते हैं।

सोशल मीडिया पर पति पत्नी के चुटकुलों से लेकर टीचर-स्टूडेंट के मजेदार जोक्स वायरल होते रहते हैं। इन जोक्स  को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वायरल हो रहे यह चुटकुले नए होने के साथ ही मजेदार भी हैं। आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर।

डॉक्टर- आपकी सेहत खराब क्यों हो रही है?
क्या खा रहे हो आजकल?
मरीज- दिल्ली की हवा.....

======================================

डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी
मरीज- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर- मर नहीं रहे हो
तुम्हार अपॉइंटमेंट छ बजे का था, तुम सात बजे आए हो.... 

======================================

पत्नी- सुनो मुझे वो पांच हजार वाली साड़ी चाहिए, अम्मा जान से मंगवा दो
पति- गवांर औरत वो अम्मा जान नहीं अमेजन है....

======================================

टीचर-  चांद पर पहला कदम रखने वाले व्यक्ति का नाम बताओ?
चिंटू- नील आर्मस्ट्रांग
टीचर- दूसरा कदम किसने रखा था?
चिंटू- दूसरा भी उसी ने रखा होगा मैम, आखिर वो लंगड़ा तो था नहीं
टीचर बेहोश...

======================================

पप्पू रोड पे पॉटी कर कर रहा था
पुलिस ने उसे पकड़ लिया
जब पुलिस उसे ले जा रही थी तो
पप्पू बोला- भाई सबूत तो उठा लो...

Share this story

Icon News Hub