Comedy Jokes : टीचर - तुम पढ़ाई में बहुत कमजोर हो...

Comedy Jokes : हंसने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, उसके लिए आप कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं।
सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
पप्पू (पिता से)- पापा मैं फेल होना चाहता हुं,
पिता- क्यों?
पप्पू- आपने ही तो कहा था कि,1st आया तो साइंस
2nd आया तो आर्ट्स
और फेल हुआ तो शादी करवा दूंगा
पप्पू की बात सुनकर पिता बेहोश.....
================================
टीचर- तुम पढ़ाई में बहुत कमजोर हो
मैं तुम्हारी उम्र में मैथ्स के कठिन से कठिन सवाल हल कर लेता था
गप्पू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर...
================================
सुरेश का बेटा पप्पू भगवान से प्रार्थना कर रहा था
प्लीज भगवान पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो
सुरेश- ऐसा क्यों बेटा?
पप्पू- क्योंकि मैं पेपर में लिख आया हूं.....
================================
गर्लफ्रेंड (ब्वॉयफ्रेंड से)- तुम जानते हो मेरी एक-एक सांस पर हजारों लड़के मरते हैं
ब्वॉयफ्रेंड- थोड़ा टाइम निकाल कर ब्रश कर लिया करो,
हजारों मासूमों की जान बच जाएगी......
================================
राजू दवाई की दुकान पर गया और बोला भैया मेरी मदद करोगे
केमिस्ट- हां-हां बोलो?
फिर राजू ने अपनी दवाई की बोतल से
एक चम्मच निकाल कर केमिस्ट को पिलाकर पूछा
मीठी है क्या?
केमिस्ट- नहीं तो, वैसे क्या है ये?
राजू- दरअसल डॉक्टर ने बोला था यूरिन टेस्ट करवाओ
कि कहीं यूरिन में शुगर तो नहीं है, बस यही पता करना था
केमिस्ट बेहोश.......