Comedy Jokes : टिंकू - अगले कुछ टाइम में बारिश होने वाली है...

Comedy Jokes : हंसने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, उसके लिए आप कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं।
सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
टीचर (चिंटू से)- गजल और भाषण में क्या अंतर होता है?
चिंटू- पराई स्त्री का हर शब्द गजल और अपनी बीवी का हर शब्द भाषण.......
=========================================
पत्नी- प्लीज इस बार मेरे बर्थडे पर मुझे एप्पल या ब्लैकबेरी दिला देना
पति- अरे तू ककड़ी और खीरा खा, सीजन इसी का चल रहा है......
=========================================
टिंकू- अगले कुछ टाइम में बारिश होने वाली है
रिंकू- तुमको कैसे पता?
टिंकू- वह क्या है कि खैनी नरम हो रही है.....
=========================================
एक टीचर ने बच्चे से पूछा- स्कूल क्या है?
बच्चे ने जवाब दिया- स्कूल वो जगह है जहां पर हमारे पापा को लूटा जाता है
और हमें कूटा जाता है....
=========================================
लड़का- एक ही कपड़े पहनकर रोज घूमती हो, अजीब नहीं लगता?
लड़की- यह मेरी ऑफिस यूनिफार्म है,
बेरोजगार आदमी......
=========================================
सुरेश- कल मेरे घर लुटेरे घुस आए
नरेश- फिर क्या हुआ?
सुरेश- वो चिल्ला चिल्ला कर पूछ रहे थे, कि सोना कहां है ,सोना कहां है?
मैंने कह दिया किसी भी कमरे में सो जाओ...