Comedy Jokes : टीचर - संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं...

Comedy Jokes : इंसान को सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान और अच्छी हवा की तरह हंसी की भी जरूरत होती है। आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है।
अगर आप सुबह और शाम नियमित रूप से हंसते हैं, तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके आसापास भी नहीं भटकती है।
इसलिए आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ वायरल हो रहे चुटकुले (Chutkule in Hindi), जिन्हें पढ़कर आप पेट पकड़कर ठहाके लगाने लगेंगे।
देवर (भाभी से)- शादी से पहले आपके कितने बॉयफ्रेंड थे?
यह सुनकर भाभी देवर के हाथ में एक लिफाफा देकर बोली,
इसमें कुछ चावल के दाने और 200 रुपए हैं
मैं जब भी कोई बॉयफ्रेंड बनाती थी, इस लिफाफे में चावल का एक दाना डाल देती थी
देवर दाने गिनकर बोला- बस 7 दाने और ये 200 रुपए क्यों?
भाभी- 4 किलो चावल बेच दिए ये उसके 200 रुपए हैं......
=============================================
टीचर- संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं?
छात्र- मैंम संस्कृत तो छोड़िये किसी भी भाषा में पत्नी को कुछ नहीं कह सकते...
=============================================
सोनू- यार मोनू एक मजेदार बात बता
कुंवारों को लगता है कि सारी समस्या का समाधान शादी है
जबकि शादीशुदा को लगता है सारी समस्या की जड़ शादी है....
=============================================
चार दोस्त होटल में खाना खाने के बाद बिल देने को लेकर आपस में उलझ पड़े...
आखिर में तय हुआ कि जो होटल का चक्कर लगाकर सबसे पहले आएगा, वो बिल देगा।
मैनेजर ने सीटी बजाई, चारों भाग पड़े...
10 दिन हो गए, बेचारा मैनेजर आज भी उनके आने का इंतजार कर रहा है.....
=============================================
टीचर - बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया
ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और
ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया
ये बात सुनकर नंदू बोला- और ये रही हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया.....