Comedy Jokes : मां - इतनी लिपस्टिक लगा के कहां जा रही है...

Comedy Jokes : काम में व्यस्त होने की वजह से लोगों के पास हंसने-हंसाने का भी समय नहीं हैं। लेकिन हंसना सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है जिससे तनाव से बचने में भी मदद मिलती है।
ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
मां- इतनी लिपस्टिक लगा के कहां जा रही है
बेटी- मैं कॉलेज जा रही हूं
मां- तुझे कोई लड़का पसंद है क्या?
बेटी खुश होके- हां मां मुझे एक लड़का बहुत पसंद है
मां- तो कह देना उससे, कि तेरी शादी वर्मा जी के बेटे से तय कर दी है.....
=============================================
सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी?
महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा क्यों लगता है आपको?
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक कॉपी
आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है.....
=============================================
मंटू ऑटो ड्राइवर से बोला- गुरुद्वारा जाओगे?
ड्रॉइवर- हां, बिल्कुल जाऊंगा
मंटू ने जेब से पॉलिथीन निकाली और ड्राइवर को देते हुए बोला-
वापस आना तो मेरे लिए लंगर लेते आना.....
=============================================
पप्पू और उसकी बीवी में झगड़ा हो रहा था
इतने में जोर से चिल्लाया- आखिर तुम मुझे समझती क्या हो?
क्या मैं तुम्हारा पालतू कुत्ता हूं, जो तुम्हारा हर हुक्म मानूं
पत्नी ने आसमान की ओर देखकर कहा- हे भगवान
मुझे नर्क में भी जगह मत देना जो मैंने इन्हें कभी भी कुत्ता समझा हो
फिर पप्पू से बोली- और अब तुम मुझ पर इस तरह भौकना बंद करो.....
=============================================
चिंटू- ये 3 बीएचके फ्लैट कितने का है?
दुकान वाला- सर, ये जूते चप्पल की दुकान है
चिंटू- तो फिर बाहर ये क्यों लिखा है कि 'फ्लैट 60% ऑफ'
दुकानदार बेहोश....