Funny Chutkule : टीचर - क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?

Funny Chutkule : खुलकर हंसने से हम तनाव और गंभीर बीमारियों से बचे रहते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन पति-पत्नी के चुटकुलों से लेकर टीचर-स्टूडेंट के मजेदार जोक्स वायरल होते रहते हैं। 
Funny Chutkule : टीचर - क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?

Funny Chutkule : आजकल की तेज रफ्तार भरी जिंदगी में, हंसना-मुस्कुराना हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। खुलकर हंसने से हम तनाव और गंभीर बीमारियों से बचे रहते हैं।

सोशल मीडिया पर आए दिन पति-पत्नी के चुटकुलों से लेकर टीचर-स्टूडेंट के मजेदार जोक्स वायरल होते रहते हैं। जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

वायरल हो रहे यह चुटकुले नए होने के साथ ही मजेदार भी हैं। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर।

एक महिला डाइटिंग टिप्स के लिए डॉक्टर के पास जाती है
महिला- डॉक्टर साहब मुझे कुछ डाइटिंग टिप्स दे दीजिए,
डॉक्टर- ऐसी चीजों से दूर रहें, जो तुम्हें मोटा बनाती हों
महिला- जैसे?
डॉक्टर- जैसे कि वजन तौलने वाली मशीन, शीशा, तस्वीरें और सबसे जरूरी पतले दोस्त.....

================================================

एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां
दो दिन में ही बिक गईं
दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी
किताब का नाम था- एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे
और गलती से हो गया- 'एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे.......

================================================

टीटू- आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही में ठीक हो गया
डॉक्टर- मैं जानता हूं... थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी.....================================================

दूल्हा- घूंघट उठाते हुए क्या मैं चेहरा देख लूं?
दुल्हन- हां, लेकिन देखकर डिलीट कर देना.....

================================================

टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?
मोटू- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए
टीचर की बोलती हो गई बंद.....

================================================

दरोगा- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
टोलू- सर, हवालदार साहब ने कहा था,
अगर जेल नहीं जाना चाहता तो तो जेब गर्म कर
मैंने माचिस जला दी.....

================================================

गोलू अपनी बीवी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल लेकर गया
गोलू ने नर्स से बोला- बच्चा होने के बाद सीधे मत बताना
नर्स- मतलब?
गोलू- लड़का हो तो टमाटर बोलना और लड़की हो तो कहना प्याज
इत्तेफाक से गोलू की बीवी के जुड़वा बच्चे हुए एक लड़का एक लड़की
नर्स कन्फ्यूज होकर बोली- बधाई हो सलाद हुआ है.....

Share this story

Icon News Hub