Funny Jokes: भिखारी (शर्मा जी से) – साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूँ।
यह जरूरी नहीं है कि आप सुबह और शाम ही हंसे। आपको जब भी समय मिले आप हंस सकते हैं। आपको हंसाने में जोक्स और चुटकुलों की भी मदद ले सकते हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल और मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
1. एक महिला के पास फोन आया
आपका बेटा हमारे पास है, 25000 लेकर आओ
महिला- मैं पुलिस को फोन करती हूं।
फोन करने वाला - हम पुलिस ही बोल रहे हैं,
आपके बेटे का अपहरण नहीं, चालान हुआ है।
2. लड़की- क्या काम करते हो?
लड़का- मैं एक राइटर हूं।
लड़की- बताओ क्या लिखते हो?
लड़का- अपना नंबर दो ना, एक फोटो तो दिखा दो, ब्यूटिफूल डियर, जैसे लेख लिखता हूं
अभी तक लड़की है बेहोश
3. भिखारी (शर्मा जी से) – साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूँ।
मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए।
शर्मा जी (भिखारी से) – कहाँ है तेरा परिवार..
भिखारी – जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।
4. पति - ना कजरे की धार ना मोतियों का हार ना कोई किया श्रृंगार फिर भी कितनी सुंदर हो...
पत्नी - सीधे-सीधे बोलो ना कि ब्यूटी पार्लर के लिए पैसे नहीं दोगे।
पति की बात सुनकर पत्नी हंसने लगी।
5. भाभी जी एक बैंक में गई और कहा...
मुझे एक ज्वाइंट खाता ओपन करवाना है
बैंक कर्मचारी- अपने पति के साथ क्या मैम?
भाभी जी- नहीं, जिसके खाते में ढ़ेर सारे रुपये हो...
बैंक कर्मचारी हुआ बेहोश