Funny Jokes: जीजा ने साली से पूछी गांव में सबसे मशहूर चीज? साली ने दिया गजब का जवाब

इसलिए आपको हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...
1. काका को रात में 12 बजे एक लड़की का फोन आता है...!
काका- हेलो कौन...?
लड़की- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा...!
काका (खुश होकर)- कौन हैं आप...?
लड़की- तुझसे जुदा अगर हो जायेंगे तो खुद से भी हो जाएंगे जुदा..!
खुशी के मारे काका की आंखों में पानी आ गया,
वो बोले- तुम सच में मुझसे शादी करोगी...?
लड़की- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बंनाने के लिए 8 दबाएं...!
2. दो अफसर लड़ रहे थे...
पहला- मुझे पता है कि तुम किसका हुक्म मानते हो,
किसके इशारों पर चलते हो।
दूसरा (गुस्से में) - बीवी तक मत जा, मैं बता रहा हूं,
नहीं तो बहुत खून-खराबा हो जाएगा...!
3. एक लड़के की नयी नयी शादी हुई,
पहली बार ससुराल गया,
साली से बोला- आपके गांव में सबसे मशहूर चीज़ क्या है ?
साली- एक ही चीज मशहूर थी वो भी आप ले गए
4. टीचर- अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए,
तो तुम क्या करोगे...?
छात्र - एक-दो घंटे देखेंगे, अगर कोई ले जाता है तो ठीक है
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे...!
5. पत्नी- तुम मुझे कितना प्यार करते हो...?
पति- 72 फीसदी मेरी जान....
पत्नी- 100 फीसदी क्यों नहीं करते हो...?
पति- पगली... लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना...!