Funny Jokes: साली - सुनिए, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दीजिए
यही कारण है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स भी लोगों को रोजाना हंसने की सलाह देते हैं। आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर खुद भी हंस सकते हैं और दोस्तों को भी हंसा सकते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले (Majedar Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
1. साली- सुनिए, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दीजिए
जीजा- तुम्हें फेसबुक चलाना आता है?
साली- आप चलाना मैं पीछे बैठ जाउंगी...
साली की बात सुनकर जीजा ने सिर पकड़ लिया।
2. लड़का- कहां जा रही हो ?
लड़की- आत्महत्या करने.
लड़का- तो इतना मेकअप क्यों किया हुआ है?
लड़की- अबे गधे ! कल न्यूज पेपर में फोटो आएगी ना...
लड़की बात सुनकर लड़का हैरान रह गया।
3. सोहन (मोहन से)- यार तुम कल इतने दुःखी क्यों थे ?
मोहन- मेरी पत्नी ने पांच सौ रुपये साड़ी के लिए ले लिए थे
सोहन- पर आज इतना खुश क्यों हो रहे हो?
मोहन- मेरी पत्नी पांच सौ रुपये वाली साड़ी पहन कर तुमारी पत्नी से मिलने जा रही है।
4. नंदू- पापा मुझे डी जे खरीदकर दो।
पापा- नहीं दूंगा तू लोगों को तंग करेगा।
नंदू- नहीं पापा, मैं किसी को तंग नही करूंगा
जब सब सो जाएंगे तब मैं बजाऊंगा।
5. बस स्टैंड पर एक लड़की खड़ी थी, तभी वहां से एक लड़का बाइक पर निकला।
लड़का- पहचाना मुझे ?
लड़की- नहीं।
लड़का- अभी तो तेरे सामने से निकला था।
6. मुसीबत में भी बीबी से कभी पैसे उधार न लें।
मैंने दो साल पहले 30 हजार लिए थे!
50 हजार दे चुका हूं, अभी भी 30 बाकी हैं,
पता नहीं कौन सा हिसाब लगाती हैं।