Funny Jokes: मम्मी- बेटा इंसान की जान कहां से निकलती है?

शोध के मुताबिक, हंसना शरीर के लिए सबसे अच्छी दवा है। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी बीमार व्यक्ति को हंसने की सलाह देते हैं। इंसान की हंसने से ही आधी समस्या खत्म हो जाती है। 
Funny Jokes: मम्मी- बेटा इंसान की जान कहां से निकलती है?

हंसने-मुस्कुराने से दिल की धड़कन सामान्य रहती है, तो वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, हंसने वाला व्यक्ति अपनी उम्र से करीब छह साल अधिक जिंदा रहता है। इसलिए नियमित रूप से हर दिन हंसना चाहिए।

हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। 

1. एक आदमी ने खूब शराब पी और उसके बाद आइने में अपनी शक्ल देखने लगा,
शक्ल देखते हुए वो खुद से बोला, ‘अरे..! इस आदमी को तो कहीं देखा है..’
बहुत देर बाद जब उसे याद आया तो वो फिर अपने आप से बोला, ‘अरे याद आया..
यह कमबख्त वही है, जो मेरी शादी की फोटो में मेरी बीवी के साथ बैठा है...’

2. पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ..
पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं...
पति- वाह वाह...! मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो।

3. मम्मी- बेटा इंसान की जान कहां से निकलती है?
बेटा- खिड़की से,
मम्मी- वो कैसे?

4. संता (दूधवाले से)- तुम्हारी दुकान का दूध खराब है, शरबत में डाला दूध फट गया...
दूधवाला (संता से)- कौन से शरबत में डाला था?
संता- नींबू पानी में...

5. लड़का घर में खुशी से उछल रहा था
पापा- क्या बात है बेटा आज बड़ा खुश है?
बेटा- बस पूछो मत पापा
पापा बता- क्या किया है इस बार
बेटा आपकी होने वाली बहू 12 th में पास हो गई है, फिर क्या होना था...
बेटे की जूते चप्पल से हुई पिटाई

Share this story