Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Funny Jokes: खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला...

Funny Jokes: अगर आपको स्वस्थ रहना हैं, तो इसके लिए हंसना बहुत जरूरी है। हंसने से आपका मन प्रसन्न रहता है। घर में खुशहाली रहती है और चेहरे पर  एक अलग सी खुशी नजर आती है। हंसना दिल और दिमाग दोनों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
Funny Jokes: खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला...

वर्तमान समय में प्रतिस्पर्धा, परिवार से बढ़ती दूरियां, लोगों में कम होती संवेदनाएं और काम के बढ़ते बोझ ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। अगर आप इस मानसिक तनाव से बचना चाहते हैं, तो आपके लिए नियमित रूप से हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मानसिक तनाव और चिंता दोनों दूर होती हैं। 

1. रोहन और मोहन बात कर रहे थे... 
रोहन- मेरा बॉस सबको परेशान करता था। तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में चुपके से एक चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी।
पर्ची में लिखा था- 'जानू दोनों तुम ही खाना, उस पागल को मत देना।' 
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था, चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था।

2. खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला...
डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है...
यह देख लड़की का प्रेमी बाला...
यह कितने की चीज है और कहां मिलती है।

3. एक औरत थाली लेके मंदिर जा रही थी
अचानक एक आदमी आता है और बोलता है
आदमी- बहन जी पिंकी आपकी ही बेटी हैं ना ?
औरत- हां तो
आदमी- आपको पता है आपकी बेटी कॉलेज जाने के बहाने कहां जाती है
औरत- मेरे को क्या
आदमी- लेकिन वो तो आपकी बेटी है
औरत- तो फिर तेरे को क्या?

4. एक बच्चा अपने पापा की शादी की CD देख रहा था टीवी पर तभी टीवी पर कुछ देखकर अचानक से.....
बच्चा- हम भी अपनी शादी मे आइटम गर्ल नचवाएंगे
पिता- हरामखोर, ये तेरी बुआ और मौसी हैं।

5. टीचर ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया.. विषय था ‘आलस्य क्या है?’ 
एक ब्च्चे ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा… 
"यही आलस्य है!!"

Share this story