Hindi Jokes: चिंटू- सर टीशर्ट अच्छी लग रही है आप पर...

आज कल की भागमभाग जिंदगी में सेहतमंद रहना एक बड़ी चुनौती है। वर्तमान समय में हर कोई तनाव जैसी परेशानी से जूझ रहा है। अगर आप मानसिक तनाव से दूर रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए। 
Hindi Jokes: चिंटू- सर टीशर्ट अच्छी लग रही है आप पर।

हंसने से आप कई गंभीर बीमारियों से भी बच सकते हैं। हंसने से आपके चेहरे की चमक बरकरार रहती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं।

आज भी कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला।

1. एक लड़का- क्रिकेट मैच देखने वालों ये तो बताओ
पूरे मैच में किस जगह दो लड़कियों का नाम लिया जाता है?
दूसरा लड़का- नहीं पता !
पहला लड़का- जरा…सोचो सोचो !
दूसरा- तुम ही बता दो
पहला लड़का- तो सुनो…..ध्यान लगाकर…जब कहता है कमेंटेटर और ये गई गेंद  सीमा-रेखा के बाहर

2. पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी
पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी नहीं कर सकती।
पति- मुझे बस यही साबित करना था। 

3. चिंटू- सर टीशर्ट अच्छी लग रही है आप पर।
बाॅस- छुट्टी नहीं मिलेगी।
चिंटू- सर सिर्फ टीशर्ट अच्छी लग रही है, मुंह वैसा ही है कुत्ते की तरह। 
बाॅस चुप 

4. पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया...?
मुझे फेसबुक पर डालनी थी...!
पत्नी- (चाय की चुस्की लेते हुए) - हां तो उसमें क्या हो गया,
लिख दो कि मैं आगे वाला हूं...!

5. पड़ोसी- भाभी जी भाई साहब नहीं दिख रहे हैं। 
भाभी- हमारा झगड़ा हो गया है वह गार्डन में हैं।
पड़ोसी- मैंने देखा गार्डन में नहीं हैं वो।
भाभी- खोदकर देखा।
पड़ोसी बेहोश

Share this story

Around The Web