Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Hindi Jokes: चिंटू - आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही में ठीक हो गया...

Hindi Jokes: हर किसी के लिए हंसना बहुत जरूरी है। आप प्रसन्न रहते हैं, तो घर की उदासी दूर रहती है और खुशहाली रहती है। इसलिए हर किसी को अपने परिजनों के साथ बैठकर अच्छी बातें करनी चाहिए और हंसना चाहिए। इससे घर का माहौल सकारात्म रहता है। 
Hindi Jokes: चिंटू - आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही में ठीक हो गया...

कई बीमारियों से बचाने में हंसी मदद करती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

भगवान जी- स्वर्ग में आपका स्वागत है... 
हम आशा करते हैं कि आपने अच्छा जीवन बसर किया होगा 
आदमी- वो सब तो ठीक है,  पहले मुझे ये बताओ
 "जोड़ियां स्वर्ग मे बनती हैं" वो वाली टीम कहां है, उनसे
मुझे कुछ बात करनी है।

=======================

चिंटू- आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही में ठीक हो गया 
डाॅक्टर- मैं जानता हूं... थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी.

=======================

लड़की- हे भगवान! किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो
भगवान बोले- अगर समझदार होगा तो वो इस सब लफड़ो में पड़ेगा ही नहीं, जा बेटी घर जा।

=======================

दो दोस्त पार्क में बैठकर आपस में बात करते हुए... 
राम- इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है और बस दो बार ही बंद होता है।
श्याम- कब-कब...? 
राम- पहला एग्जाम के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय। 

=======================

इंजीनियर स्टूडेंट्स से पड़ोसी- क्या कर रहे हो बेटा?
लड़का- बस नहाने जा रहा हूं...
पड़ोसी- वो सब तो ठीक है पर, आगे के लिए क्या सोचा है ?
लड़का- बस बाल्टी भर जाए फिर मोटर बंद कर दूंगा...
पड़ोसी बेहोश…

Share this story