Hindi Jokes : कर्मचारी - सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए...

Hindi Jokes : आजकल जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि लोगों को हंसने का समय भी नहीं मिलता है। स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है। इसके साथ ही आप मानसिक तौर पर तरोताजा महसूस करते हैं।
इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) और मजेदार चुटकुले (Majedar Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी।
मरीज- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर- मर नहीं रहे हो तुम छ बजे का अपॉइंटमेंट था तुम सात बजे आए हो...
======================================================
डॉक्टर (एक घायल मरीज से)- जब तुमको पता था कि लड़की
कार चला रही है तो तुमको रोड से दूर चलना चाहिए था
मरीज- डॉक्टर साब, कौन सा रोड?
मैं तो खेत मे बैठकर चिलम पी रहा था...
======================================================
कर्मचारी- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए
बॉस- छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी
पहले ये बताओ कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
कर्मचारी- सर, हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी न दी हो
बॉस- बताओ कितने दिन की छुट्टी चाहिए?....
======================================================
सुबह-सुबह पत्नी ने पति से कहा- जल्दी से न्यूजपेपर दो
पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और तुम न्यूजपेपर मांग रही हो
यह लो मेरा टैबलेट
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा
अब पति सदमे में है...
======================================================
ससुर- मेरी बेटी का ख्याल रखना
इसकी आंखों में आंसू ना आने पाए
दामाद- ठीक है प्याज मैं काट दूंगा
पर बर्तन तो इसे ही मांजने पड़ेंगे...
======================================================
पति- पंडितजी एक बात बताइये ये जन्म-जन्म का साथ वाली बात सच है क्या?
पंडित जी- सौ फीसदी सच
पति- मतलब मुझे अगले जन्म में भी यही पत्नी मिलेगी
पंडित जी- बिलकुल
पति- हे भगवान, फिर तो खुदकुशी करने से भी कोई फायदा नहीं....