Hindi Chutkule: पति-ये कैसी दाल बनाई है ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है।
हंसने हमारा मन खुश रहता है और हम तरोताजा महसूस करते हैं। हंसने के कई तरीके हैं, लेकिन आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन कुछ मजेदार जोक्स लेकर आते हैं। आज भी कुछ चटपटे लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप जरूर हंसेंगे।
पति- ये कैसी दाल बनाई है ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है।
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, कुछ पता नहीं चलता क्या डालना है क्या नहीं।
पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ, कब से देख रही हूं।
पानी में भिगोकर रोटी खा रहे हो।
Hindi Chutkule: शादी के बाद दो दोस्तों की मुलाकात हुई तो एक दूसरे का हाल पूंछने लगे।
टीचर- बताओ सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है?
संता- किताबों में...
टीचर- वो कैसे? मैं समझा नहीं...
संता- किताब खोलते ही नींद, जो आ जाती है...!!!
टीचर- बेहोश...
Hindi Jokes: चिंटू - आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही में ठीक हो गया...
संता- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा
बंता- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
संता- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो।
आज के मजेदार जोक्स: लड़की - सुन जानू, गूगल मेल होता है कि फीमेल। लड़का- बेबी फीमेल होता है...
बॉयफ्रेंड- मैं हनीमून पर तुम्हें शिमला ले जाऊंगा।
गर्लफ्रेंड- सच में?
बॉयफ्रेंड- हां
गर्लफ्रेंड- पहली Wedding Anniversary पर कहां ले जाओगे?
बॉयफ्रेंड- तब शिमला से वापस लाऊंगा
Jokes: डॉक्टर- कैसे हुई ऐसी हालत, घायल मरीज- एक लड़की ने मेरी टांग पर गाड़ी चढ़ा दी
दो दोस्त पार्क में बैठकर आपस में बात करते हुए...
पप्पू- इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है और बस दो बार ही बंद होता है।
गप्पू- कब-कब...?
पप्पू- पहला एग्जाम के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय।