Hindi Jokes: दो सहेलियां कई दिनों बाद मिलीं पहली-क्यों तेरे पति के तो सामने के दांत ही नहीं हैं
आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
दो सहेलियां कई दिनों बाद मिलीं
पहली- क्यों तेरे पति के तो सामने के दांत ही नहीं हैं
दूसरी- क्या बताऊं बहन..
2020 में शादी तय हुई तब कोविड था इसलिए ये मास्क लगाकर देखने आए थे।
पहली- फिर शादी के समय नहीं देखा ?
दूसरी- तब (2020 ) कोरोना था, और शादी के लिए केवल दो घंटे की अनुमति मिली थी।
अब तू ही बता इतने कम समय में मैं मेकअप करती या इनके दांत देखती?
Jokes: लड़का - जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर?
टीचर स्टूडेंट से- ये बताओ कि नदी में नींबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे?
स्टूडेंट- चिड़िया बनकर।
टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा?
स्टूडेंट- जो नदी में नींबू का पेड़ लगाएगा।
आज के मजेदार जोक्स: दिवाली की रात जुआ खेलने के जुर्म में पुलिसवालों ने पप्पू को गिरफ्तार कर लिया...
बिहार में शादी हो रही थी।
उस शादी में दुल्हन का प्रेमी भी आया था…
दुल्हन का बाप- आप कौन हैं?
प्रेमी- जी मैं सेमी फाइनल में फेल हो गया था, फाइनल देखने आया हूं…
प्रेंमी का जवाब सुनकर दुल्हन का बाप बेहोश हो गया।
Chutkule: परीक्षा में सवाल आया- सच्चा मित्र किसे कहते हैं...? पप्पू ने धमाकेदार जवाब दिया...
पति- तुमने तो कहा था डिनर में दो ऑप्शन हैं...पर यहां तो एक ही सब्जी है...
पत्नी- ऑप्शन तो अभी भी दो हैं... खाओ या न खाओ...
Hindi Jokes: पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से उठकर सीधे मेकअप करने लगी, तभी पति की भी आंख खुल गयी
पप्पू लाइब्रेरी जाकर पूछता है कि आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या...?
लाइब्रेरियन ने उसे घूर कर देखा
और पूछा - वापस करने कौन आएगा भाई...!