Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Jokes: बैंक मैनेजर - कैश खत्म हो गया है कल आना, संता- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये...

Hindi Jokes: आज कल के जीवन में हर इंसान के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से आपका मन प्रसन्न रहता है और आपका शरीर स्वस्थ रहता है। अगर आप नियमित रूप से सुबह और शाम हंसते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। 
Jokes: बैंक मैनेजर - कैश खत्म हो गया है कल आना, संता- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये...
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

हंसी एक ऐसी दवा है, जो आपको कई बीमारियों से बचाने का काम करती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आ हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे, तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला.. 

बब्ली- मेरे पापा तो बहुत ही डरपोक किस्म के इन्सान हैं, 
जब भी बरसात में जोर से बिजली चमकती है, 
तो वो पलंग के नीचे घुस जाते हैं, 
बंटी- मेरे पापा तो इससे भी ज्यादा डरते हैं, 
मेरी मम्मी जब भी नानी के घर जाती है, 
तो पास वाली आंटी के घर सोने चले जाते हैं।

==========================

एक आदमी अपनी बीवी को बाजार में पीट रहा था, 
उसके दोस्त ने कहा, तुझे शर्म नहीं आती, 
यहां बाजार में सबके सामने बीवी को पीट रहे हो, 
अगर पीटना ही है, तो घर जाकर पीटो, 
उसका पति बोला, घर में मिलती ही कहां है?

==========================

बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना, 
संता- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये, 
मैनेजर- देखिये आप गुस्सा मत करिये, शांति से बात कीजिये..
संता- ठीक है बुलाओ शांति को, आज उसी से बात करूंगा! 
बैंक मैनेजर ने पकड़ लिया सिर !!

==========================

संता- तुम्हे कैसी बीबी चाहिये? 
बंता- चांद जैसी। संता- चांद जैसी, मतलब? 
बंता- जो रात को आये और सुबह होते ही चली जाये।

==========================

संता- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो? 
बंता- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं। 
संता- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो? 
बंता- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!

Share this story