Jokes Hindi: टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली चली

अगर आपको सेहतमंद है रहना तो आपके लिए हंसना बेहद जरूरी है। मानसिक तनाव और चिंता से दूर रहने के लिए इंसान को सुबह और शाम जरूर हंसना चाहिए।
Jokes Hindi: टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली___चली

हंसने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि आप किसी भी समय और कभी भी हंस सकते हैं। अगर आप बुरे वक्त में भी हंसते रहते हैं, तो यह कठिन समय भी आसानी से बीत जाता है। इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले काफी मदद करते हैं।

इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला।

1.पत्नी- मैं लगता है मर जाऊंगी। 
पति - तो मैं भी मर जाऊंगा।
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाउंगी, लेकिन तुम क्यों मरोगे? 
पति- मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा इसलिए।

2. लड़की डॉक्टर के पास गयी और बोली सुबह से चक्कर से आ रहे हैं 
डॉक्टर- तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, बिल्कुल घड़ी की तरह
लड़की- अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रख दिया है

3. टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली___चली
पप्पू- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली 
टीचर- मुझसे मजाक कर रहे हो...अभी बताती हूं 
पप्पू- मैडम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया...वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी एक इंच नहीं चल सकता।

4. टीचर- मैं जो पूछू उसका जवाब फटाफट देना 
संता- जी सर 
टीचर- भारत की राजधानी बताओ? 
संता- फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है।

5. टीचर- बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है? 
पप्पू- जेबरा 
टीचर- कैसे? 
पप्पू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना

Share this story