Jokes In Hindi : एक बार गोलू ने पूछा - ये शादी कब होती है?

Jokes In Hindi : इंसान को सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान और अच्छी हवा की तरह हंसी की भी जरूरत होती है। आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह और शाम नियमित रूप से हंसते हैं, तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके आसापास भी नहीं भटकती है।
इसलिए आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ वायरल हो रहे चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आप पेट पकड़कर ठहाके लगाने लगेंगे।
साली (जीजा से)- साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ बताओ?
जीजा- ये वो स्कीम है जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती...
=================================================
साली- जीजू लोफर और ऑफर में क्या अंतर है?
जीजा- देखो साली साहिबा, अगर आप मुझे प्यार करने को बोलोगे तो वह ऑफर कहलाएगा
और मैं कहूं तो आप मुझे लोफर कहोगी....
=================================================
एक बार गोलू ने पूछा- ये शादी कब होती है?
जवाब ये था कि जब आपका समय अनुकूल ना हो,
राहु-केतु और शनि की दशा खराब हो,
आपका मंगल कमजोर हो,
और भगवान ने भी आपके मजे लेने की ठान ली हो.
उस समय शादी हो जाती है.
अंत में गोलू ने सन्यास ही ले लिया.....
=================================================
लड़का- मैं तुमसे प्यार करता हूं, मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी ?
लड़की- अपना नंबर दे दो, जब अभी वाले से ब्रेक-अप हो जाएगा तो मिस कॉल कर दूंगी।
लड़के के होश उड़ गए....
=================================================
ट्रेन में लिखा था, 'बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार'
उसी ट्रेन में हरीश भी जा रहा था
उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदे वो होशियार
हमने जो खरीद के रखी है, तो हम बेवकूफ हैं क्या?