Jokes in Hindi : पिंटू - मेरी लॉटरी लग जाए तो क्या करोगी?

Jokes in Hindi : हम सभी को नियमित रूप से हर दिन हंसना चाहिए। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes in Hindi Funny) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप जरूर हंसेंगे। 
Jokes in Hindi : पिंटू - मेरी लॉटरी लग जाए तो क्या करोगी?

Jokes in Hindi : आज कल की भागमभाग जिंदगी में हंसना-मुस्कुराना बहुत जरूरी है। हंसने-मुस्कुराने से हमारा मन प्रसन्न रहता है और हम तरोताजा महसूस करते हैं। इसलिए हम सभी को नियमित रूप से हर दिन हंसना चाहिए।

इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes in Hindi Funny) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप जरूर हंसेंगे।  तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला... 

पत्नी- अब मैं 10 तक गिनूंगी... अगर, तुम ना बोले तो... मैं जहर खा लूंगी 
पत्नी- एक... 
पति- खामोश 
पत्नी- दो... 
पति- फिर भी चुप्प 
पत्नी- बोलो ना प्लीज... 
पत्नी का रोना शुरू... 
पति- गिनती गिन... गिनती 
पत्नी- शुक्र है! आप बोले तो, नहीं तो मैं जहर खाने ही वाली थी...

============================================

जाजी- लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करती हैं...?
साली- क्यों...?
संता- ताकि ब्रेकअप करते समय वो ये कह सकें कि तुम ही मेरे पीछे पड़े थे, मैं नहीं...!

============================================

पिंटू- मेरी लॉटरी लग जाए तो क्या करोगी?
पत्नी- आधा पैसा लेकर हमेशा के लिए मायके चली जाऊंगी।
पिंटू- 100 रुपये की लगी है, ये ले 50 और निकल जा...

============================================

लॉकडाउन में नींद और सपने
लॉकडाउन में नींद का समय इतना बढ़ गया है कि...... 
कुछ दिनों से सपने रिपीट हो रहे है।
और कल तो हद  हो गई, जब दो सपनों  के बीच विज्ञापन आने लगे।

============================================

उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा - 'नाकाम इश्क' और  'मुकम्मल इश्क' में क्या फर्क होता है...?
छात्र ने जवाब दिया - 'नाकाम इश्क' बेहतरीन शायरी करता है,
गजल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है।
और 'मुकम्मल इश्क' सब्जी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले, रास्ते से ब्रेड लाते और दाल में नमक ज्यादा के फेर में दम तोड़ देता है।

Share this story