Jokes: संता जूस का ग्लास सामने रखकर उदास बैठा था...

Chutkule in Hindi: बीते सालों में जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गई है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है।
Jokes: संता जूस का ग्लास सामने रखकर उदास बैठा था...
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है। इसके साथ ही आप मानसिक तौर पर तरोताजा महसूस करते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स और मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

संता जूस का ग्लास सामने रखकर उदास बैठा था। 
बंता- यार तू उदास क्यों है? 
संता- यार आज का दिन ही बुरा है, 
सुबह-सुबह बीवी से झगड़ा हो गया, 
रास्ते में कार खराब हो गई तो ऑफिस लेट पहुंचा
तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया और अब जब जिंदगी से
 तंग आकर मैंने आत्महत्या करने के लिए जूस में 
जहर मिलाया तो वो भी तू पी गया।
अब बता मैं उदास ना होऊं तो क्या करूं!

===========================

संता की मज़ाकिया बीवी संता- मेरी बीवी इतना 
मजाक करती है कि क्या बताऊं। 
बंता- कैसे? 
संता- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख 
कर पूछा मैं कौन? तो वो बोली “दूध वाला।”

===========================

संता बंता के घर गया। 
बंता के घर जाकर संता ने सामने बंता और 
उसकी पत्नी की फोटो रखी देखी। 
फोटो देखकर संता बोला- तुम्हारी और भाभी जी 
की जोड़ी राम और सीता के जैसी हैं। 
संता की बात सुनकर बंता बोला- कहां हैं यार..
आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया, 
और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी। 

===========================

संता- यार ये नया फ़ोन किसका है, बड़ा मस्त लग रहा हैं। 
बंता- मेरा नहीं हैं, यार। 
संता- फिर किसका हैं। 
बंता- गर्लफ्रेंड का उठाया हैं। 
संता- क्यों ? 
बंता- यार वो रोज कहती थी, आप मेरा फ़ोन नहीं उठाते। 
आज मुझे मौका लगा तो मैंने उठा लिया।

===========================

एक मुजरिम को फांसी की सजा सुनाई गई, 
फांसी पर लटकाने से पहले जल्लाद ने पूछा
कि तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है? 
मुजरिम- अगर मेरी अंतिम इच्छा पूरी करना 
चाहते हो तो मेरे गले से यह मोटी सी रस्सी का फंदा निकाल दो, 
मेरी गर्दन में पहले से ही बहुत दर्द हो रहा है।

Share this story