Jokes: पत्नी ने मायके से पति को फोन किया...पत्नी- जी कैसे हैं आप?
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है, क्योंकि हंसी एक ऐसी दवा है जो कई बीमारियों से बचा सकती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ चटपटे चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए चलते हैं हंसने-हंसाने के सफर पर...
पत्नी ने मायके से पति को फोन किया...
पत्नी- जी कैसे हैं आप?
पति- ठीक हूं।
पत्नी- मेरी याद आती है तो क्या करते हैं आप?
पति- तुम्हारी फेवरिट आइसक्रीम या तुम्हारी फेवरिट चॉकलेट खा लेता हूं और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो?
पत्नी- मैं भी एक क्वॉर्टर और तीन सिगरेट पीने के बाद एक पैकेट गुटखा खा लेती हूं।
================================================
मैकेनिक - मैडम इंजन में ऑयल नहीं है और ब्रेक भी काम नहीं कर रहा है।
महिला- छोटी-मोटी प्रॉब्लम तो लगी रहेगी, तुम पहले मिरर ठीक करो।
================================================
पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़ आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना...!
================================================
पत्नी- सूजी के हलवे में चीनी कम है
पति- लेकिन ये तो उपमा बनाया था मैंने
पत्नी- अच्छा, फिर नमक ज्यादा है उपमा में
पति बेहोश।
================================================
एक बार बस के कंडक्टर ने चिंटू से पूछा - तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,
तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या?
चिंटू बहुत ही शरारती था।
बोला- तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो, तुम्हारा बाप भिखारी है क्या?