Today Jokes : रवि (श्याम से) - आखिर आज पता चल ही गया कि पत्नी को बेगम क्यों कहते हैं?

Today Jokes : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इतना व्यस्त हो गए हैं कि हंसना तक भूल गए हैं। इसकी वजह से बेहद कम उम्र में तनाव का शिकार हो रहे हैं। 
Today Jokes : रवि (श्याम से) - आखिर आज पता चल ही गया कि पत्नी को बेगम क्यों कहते हैं?

Today Jokes : हेथ्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि सुखमय जीवन जीने और सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हालांकि, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इतना व्यस्त हो गए हैं कि हंसना तक भूल गए हैं। इसकी वजह से बेहद कम उम्र में तनाव का शिकार हो रहे हैं।

तनाव से बचने के लिए हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार जोक्स (Majedar Chutkule in Hindi), जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए  शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

पत्नी- सुनो जी, आज से तुम रोजाना शराब पिया करो
पति- क्यों?
पत्नी- क्योंकि, आप नशे में ज्यादा काम करते हो
पति- मैं कुछ समझा नहीं?
पत्नी- अरे कल तुम शराब पीकर आए तो नशे में सारे गंदे पड़े बर्तन धो डाले,
और तो और आपने मेरे पांव भी दबाए...

=======================================================

दो औरतें बातें करते जा रही थीं...
पहली- पता है, अपने गांव के सरपंच कोमा में चले गए
दूसरी- हां बहन, पैसे वाले तो कहीं भी जा सकते हैं.....

=======================================================

रवि (श्याम से)- आखिर आज पता चल ही गया कि पत्नी को बेगम क्यों कहते हैं?
श्याम- क्यों कहते हैं?
क्योंकि शादी के बाद पत्नी बे, गम हो जाती है और सारे गम पति के हिस्से में चले जाते हैं....

=======================================================

लड़की ने प्यार से लड़के के सीने पर अपना सिर रखा और बोली- जानू, आपका दिल कितना कुरकुरा है
लड़का- अरे पगली, दिल कुरकुरा नहीं है, जेब में बीड़ी का बंडल है...

=======================================================

पति बालकनी में खड़ा मस्ती से गा रहा था...
'पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में...आज मैं आजाद हूं दुनिया के चमन में
रसोई में से बीवी की आवाज आई- घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है...

Share this story