आज के मजेदार जोक्स: किडनैपर - तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है

हर किसी को हर दिन खुलकर हंसना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी सेहतमंद रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 
आज के मजेदार जोक्स: किडनैपर - तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है

हम सभी को हर दिन हंसना चाहिए। हंसने में आप जोक्स और चुटकुलों की मदद ले सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का मजेदार सिलसिला।

1. एक बाबा एक शराबी से बोले- इतना दारू पिओगे तो मरने के बाद नर्क में जाओगे।
शराबी- तो जो दारू बेच रहा है, उसका क्या होगा?
बाबा- वो भी नर्क में जाएगा।
शराबी- फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने नमकीन बेचता है, उसका क्या होगा?
बाबा- उसको भी नर्क में ही जाना पड़ेगा।
शराबी- फिर क्या दिक्कत है, नर्क ही ठीक है मेरे लिए

2. जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो
उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है।
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं।

3. किडनैपर - तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है
मां- बात करवाना जरा उससे
किडनैपर ने बेटे को फोन दिया
मां- तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाके कौन देगा मुझे

4. कल शाम मे एक औरत को ठिठुरता देख
मेरे दोस्त ने अपना कम्बल उसके बदन पर दे दिया।
उसने कम्बल फेकते हुए कहा- गरीब नहीं हूं शादी में जा रही हूं।

5. लड़की देखने हरीश सपरिवार पहुंचा।
उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी।
लड़की वालों ने कहा, 'सीमा की आवाज कोयल जैसी है।
उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है।'
हरीश ने कहा, 'जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?

Share this story

Around The Web