Viral Jokes: एक बाबा किसी महफिल में गए वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे...

Viral Jokes:  हंसने से आपके शरीर में रक्त संचार सही रहता है। इसके साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इससे आपको कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है। 
Viral Jokes: एक बाबा किसी महफिल में गए वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे... 
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

हंसने और मुस्कुराने से मानसिक तनाव दूर होता है। इसिए हंसना और मुस्कुराना सेहत के लिए बहुत जरूरी है। हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। 

एक बाबा किसी महफिल में गए वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे 
बाबा ने कहा- देखो हम फकीर लोग हैं हमारा मजाक न उड़ाए 
लोग खूब हंसे...अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया, वे अंधे हो गए वो सब 
बाबा के कदमों में गिर गए बाबा जी हमें माफ कर दो 
बाबा ने जूता उतारा और सबके एक-एक मारा और बोले सालों लाइट चली गई कोई जेनरेटर ऑन करो मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है।

======================================

मरीज- डॉक्टर यह मेरा पहला ऑपरेशन है थोड़ा ध्यान से करना 
डॉक्टर - डरो मत, यह मेरा भी पहला ऑपरेशन है।

======================================

मां ने पिंकी से कहा - बेटी, लैंप जला दो 
कुछ देर बाद बेटी को पास आते देख मां ने पूछा - बेटी, लैंप जला दिया...? 
पिंकी बोली - हां मां, तुमने जब कहा था, तभी चूल्हे में डाल दिया था, अब तक पूरा जल भी गया होगा।

======================================

डॉक्टर- जब तुमसे रात को 10 बजे दवाई लेने को कहा है तो तुम 5 बजे ही क्यों खा लेते हो...
मरीज- दुश्मन पर तब वार करना चाहिए जब उसे हमले का अंदाजा न हो... 
डॉक्टर बेहोश...

======================================

घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था। 
पति- अरे और कितनी देर लगाओगी? 
पत्नी- चिल्ला क्यों रहे हो? आधे घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं। समझ में नहीं आता है क्या?

Share this story