Carrot Face Pack : गाजर से निखारें अपनी स्किन, इस आसान ट्रिक से पाएंगे जबरदस्त ग्लो

Carrot Face Pack : सर्दियों का मौसम आते ही गाजर हर घर में अपनी जगह बना लेती है। इसका स्वाद ऐसा है कि इससे टेस्टी मिठाइयाँ और पराठे बनाना सबको पसंद आता है। सलाद में डालें तो रंगत ही बदल जाती है।
लेकिन क्या आपको पता है कि गाजर सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी कमाल की चीज़ है? जी हाँ, ये नन्हा-सा सब्जी चेहरे को निखारने और ग्लो देने में भी माहिर है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप गाजर से घर पर आसान फेस पैक बना सकते हैं, जो आपकी स्किन को साफ, नर्म और चमकदार बना देंगे। तो चलिए, जानते हैं इन खास तरीकों को।
पहला फेस पैक: गाजर का रस और दही का जादू
अगर आपकी स्किन डल और थकी-थकी सी लगती है, तो ये फेस पैक आपके लिए परफेक्ट है। इसके लिए आपको चाहिए गाजर का ताज़ा रस, थोड़ी सी दही और अंडे का सफेद हिस्सा।
सबसे पहले एक गाजर को कद्दूकस कर लें। फिर इसे किसी सूती कपड़े में डालकर अच्छे से निचोड़ लें, ताकि रस निकल आए। अब एक बड़ा चम्मच गाजर का रस लें और उसमें थोड़ी दही व अंडे का सफेद हिस्सा मिला दें।
इसे अच्छे से फेंटकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब अपने चेहरे और गर्दन को साफ करके इस पेस्ट को हल्के हाथों से लगाएं। 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
दूसरा फेस पैक: शहद और नींबू के साथ गाजर का कमाल
अगर आपकी स्किन पर दाग-धब्बे या रूखापन परेशान कर रहा है, तो ये फेस पैक ज़रूर आज़माएँ। इसके लिए दो गाजरों को प्रेशर कुक में नरम होने तक पका लें। फिर उन्हें अच्छे से मैश कर लें।
अब इसमें एक चम्मच शहद और आधे नींबू का रस डालकर मिला दें। इस मिश्रण को अपने साफ चेहरे पर पतली परत में लगाएं और सूखने के लिए थोड़ी देर छोड़ दें।
सूखने के बाद चेहरा हल्का गीला करें और सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए इसे हटाएँ। इसके बाद चेहरा थपथपाकर सुखाएं और मॉइस्चराइजर लगा लें। हफ्ते में दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें और फर्क खुद देखें।
गाजर क्यों है स्किन की दोस्त?
गाजर में विटामिन A और एंटीऑक्सीडेंट्स भरे होते हैं, जो स्किन को जवां और हेल्दी रखने में मदद करते हैं। ये न सिर्फ चेहरे की गंदगी साफ करती है, बल्कि नमी भी बरकरार रखती है।
तो अगली बार जब आप गाजर खरीदें, तो इसे सिर्फ खाने तक मत रखिए, अपनी स्किन को भी इसका प्यार दीजिए।