Karwa Chauth 2024: घर बैठे बनाएं स्टाइलिश मेहंदी, दिखें खूबसूरत, बचाएं पैसे
करवाचौथ का त्योहार आने ही वाला है। इस दिन हर सुहागिन स्त्री सोलह शृंगार कर अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। इस सोलह शृंगार में मेंहदी लगाना बहुत ही जरूरी माना जाता है। कहते हैं बिना मेंहदी लगाए सुहागिन का शृंगार अधूरा होता है। इस दिन के लिए मेंहदी लगवाने को पार्लर के बाहर लंबी भीड़ इकट्ठा हुई रहती है। अगर आप इस भीड़ का हिस्सा ना बनकर घर पर खुद ही मेंहदी लगाना चाहती हैं तो ये सिंपल डिजाइन आपके लिए ही हैं। इन्हें बनाने के लिए आपको एक्सपर्ट होने की जरूरत भी नहीं है। ये सभी पैटर्न काफी आसानी से बन जाते हैं और देखने में भी बेहद स्टाइलिश लगते हैं।
हाथों पर बनाएं कमाल के फूल वाला पैटर्न
ये पैटर्न देखने में आपको भले ही थोड़ा मुश्किल लग रहा हो लेकिन यकीन मानिए एक बार जब आप इसे लगाने बैठेंगी तो ये बड़ी आसानी से बनकर तैयार हो जाएगा। इस पैटर्न में बस आपको कुछ कमल के फूल बनाने हैं और बाकी बची जगह को मेंहदी से फिल कर देना है। रचने के बाद तो हर कोई आपकी मेंहदी की तारीफ करने वाला है। ( Image credit: mehndi_designholic)
बहुत आसानी से बन जाएगा पान के पत्ते वाला ये पैटर्न
कोई सिंपल और यूनिक सा पैटर्न ढूंढ रही हैं तो ये पान के पत्ते वाला डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में बेहद स्टाइलिश तो है ही, साथ में बनाने में भी बहुत आसान है। अगर आपको मिनिमल मेंहदी डिजाइन पसंद आते हैं तो ये डिजाइन परफेक्ट चॉइस हो सकती है। ( Image credit: cinnamon_strokes)
हाथों में बनाएं चेस बोर्ड पैटर्न
भरे-भरे हाथों वाली मेंहदी लगाने की शौकीन हैं लेकिन कोई सिंपल सा डिजाइन खोज रही हैं तो क्यों ना ये चेस बोर्ड पैटर्न ट्राई करें। देखने में भी बेहद खूबसूरत है और रचने के बाद इसपर जब रंग आता है तब तो इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है। बताने की जरूरत नहीं क्योंकि इसे देखकर ही आप अंदाजा लगा सकती हैं कि लगाने में भी ये काफी आसान है। ( Image credit: henna.by.lubna)
आसान है बनाना ये गोल टिक्की शेप
गोल टिक्की शेप मेंहदी डिजाइन तो आजकल वैसे भी अधिकतर महिलाओं की पसंद बना हुआ है। इसके पीछे वजह है कि ये आसानी से बनकर तैयार भी हो जाता है और देखने में भी बेहद स्टाइलिश लगता है। आप अपने हिसाब से इस पैटर्न को छोटा-बड़ा भी कर सकती हैं। ( Image credit: kp_mehandi_art)
खूबसूरत जालीदार पैटर्न से सजाएं अपने हाथ
करवाचौथ पर अपने हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए आप ये खूबसूरत जालीदार पैटर्न भी ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में इतना ज्यादा सुंदर है कि हर कोई आपकी तारीफ करने वाला है। सोने पर सुहागा ये है कि आप बिना पार्लर जाए खुद ही बड़ी आसानी से इसे बना लेंगी। तो चलिए इस करवाचौथ इस यूनिक पैटर्न को एक बार ट्राई करके देखिए। (Image credit: hennabymaziah)
ये पैटर्न भी है शानदार
करवाचौथ के लिए आप इस पैटर्न को भी अभी से सेव कर के रख सकती हैं। ये पैटर्न भी बनाने में काफी ज्यादा आसान होने वाला है। इसमें स्क्वायर शेप का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया गया है इसलिए आपको बनाने में कोई दिक्कत नहीं आने वाली। रचने के बाद जब इसपर रंग चढ़ेगा तब लोगों पर भी आपकी मेंहदी का रंग जम जाएगा। ( Image credit: henna.by.lubna)