कपड़े धोने की टेंशन खत्म, ये हैक्स बदल देंगे आपकी लाइफ
कई बार किसी कपड़े का रंग निकलने लगता है, तो कभी कपड़ों की चमक फीकी पड़ने लगती है। इसके साथ ही कई बार कुछ जिद्दी दाग होते हैं जिन्हें निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है। आज हम आपके साथ कुछ लॉन्ड्री हैक्स शेयर करने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने कपड़े की घर पर ही अच्छे से देखभाल कर सकते हैं।
क्या आप भी फेस पैक लगते समय करती है ये गलतियां, तो हो जाएं सावधान
कई मुश्किलें आसान कर देगा विनेगर का इस्तेमाल
किचन में रखा हुआ व्हाइट विनेगर कई तरह के हैक्स में इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल लॉन्ड्री में भी किया जा सकता है। कपड़ों को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए और इससे आने वाली महक को दूर करने के लिए आप विनेगर यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप कपड़े धोते समय जो पानी इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें एक कप व्हाइट विनेगर मिक्स कर दें।
गुलाबी होंठ पाने के लिए घर पर ही तैयार करें लिप स्क्रब, जानें आसान तरीका
ऐसा करने से कपड़ों में चमक आ जाएगी और उनसे आ रही गंदी स्मेल भी दूर हो जाएगी। इसके अलावा अगर किसी कपड़े का रंग निकलता है तो उसे विनेगर वाले पानी में लगभग आधा घंटे के लिए भिगोकर रख दें। इसके बाद उसे धो लें, रंग बिल्कुल नहीं नहीं निकलेगा।
मैश बैग में धोएं छोटे कपड़े
कपड़े धोते समय छोटे कपड़े जैसे मोजे, रुमाल आदि के खो जाने की समस्या लगभग सबके साथ होती है। इस समस्या से बचने के लिए आप छोटे कपड़ों को मैश बैग में डालकर धो सकते हैं। मैश बैग में मोजे, रुमाल, ग्लव्स आदि को डालकर इसे बाकी के कपड़ो के साथ वाशिंग मशीन में डाल दें। ऐसा करने से छोटे कपड़े बाकी कपड़ों के साथ साफ भी हो जाएंगे और इन्हें ढूंढना में परेशानी भी नहीं होगी।
फैब्रिक कंडीशनर की तरह इस्तेमाल करें बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कई तरह के क्लीनिंग हैक्स में किया जाता है। कपड़ों पर लगे जिद्दी दागों को छुड़ाने के लिए भी बेकिंग सोडा का एक बेहतरीन ऑप्शन है। आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल फैब्रिक कंडीशनर के रूप में भी कर सकते हैं। टॉवल या अन्य फैब्रिक के कपड़ों को धोते समय आप पानी में फैब्रिक सॉफ्टनर की जगह बेकिंग सोडा डाल सकते हैं। इससे कपड़ों के दाग तो साफ होंगे ही, साथ ही कपड़े सॉफ्ट भी हो जाएंगे।
बर्फ से हटाएं कपड़ों के रिंकल्स
ड्रायर में कपड़ों को सुखाने के बाद जब काफी देर तक इन्हें बाहर नहीं निकाला जाता तो कपड़ों पर रिंकल्स पड़ जाते हैं। ये देखने में भी काफी खराब लगते हैं, साथ ही इन्हें हटाना भी काफी मुश्किल होता है। इन जिद्दी रिंकल्स को हटाने के लिए आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Teeth Whitening: आज ही दांतों का पीलापन करें दूर, एक चमकदार मुस्कान के लिए आजमाएं ये उपाय
इसके लिए आप जिस कपड़े से रिंकल्स को हटाना चाहते हैं,उसे ड्रायर में डाल कर ऊपर से मुट्ठी भर बर्फ के टुकड़े डाल दें। अब 10 मिनट के लिए इसे हाई हीट पर टंबल करें। इसके बाद तुरंत इसे ड्रायर से बाहर निकलकर किसी हैंगर पर फैला दें।