दलित प्रेरणा स्थल पर विवादित डांस: लड़की का वीडियो वायरल, पुलिस जांच शुरू
लोगों ने लड़की की इस हरकत पर कड़ी नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर लोग वीडियो पोस्ट कर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। लोगों ने डांस कर रही लड़की पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं नोएडा पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
नाराज हुए लोग
यह वायरल वीडियो लगभग 30 सेकंड का है। इस वीडियो में युवती डांस करती दिख रही है। बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है। लोगों का कहना है कि युवती अश्लीलता की हद पार कर रही है। स्थल पर मौजूद लोग युवती की हरकतों को लेकर नाराज भी दिख रहे हैं।
पुलिस ने दिए ऐक्शन के संकेत
लोगों ने युवती के पूर्व में भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि इस लड़की पर पहले भी कुछ सरकारी परिसरों में अश्लील ठुमकों की वजह से कार्रवाई की जा चुकी है। नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
#Watch: नोएडा के थाना फेज वन क्षेत्र में दलित प्रेरणा स्थल पर एक लड़की के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।#Noida #Viralvideo pic.twitter.com/0XQoANRsvk
— Hindustan (@Live_Hindustan) July 29, 2024
एक और वीडियो वायरल
दलित प्रेरणा स्थल पर एक युवती द्वारा डांस का एक और वीडियो भी सामने आया है। 42 सेकेंड के इस वीडियो में एक युवती बॉलीवुड के गाने पर डांस करती नजर आ रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए शूट किया गया है। वीडियो में दलित प्रेरणा स्थल की आंतरिक सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में गार्ड युवती के पीछे से मुस्कुराते हुए गुजरता दिखाई दे रहा है। पुलिस इस वीडियो की भी जांच कर रही है।