कारोबार व नौकरी में तरक्की के लिए धारण करें ये रत्न, मिलेगा खूब फायदा

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार पन्ना रत्न धारण करने से जातक में आत्मविश्वास बढि़ता है और बुद्धि भी तेज होने लगती है वही नौकरी व कारोबार में तरक्की के लिए पन्ना धारण करना अच्छा माना जाता है इसे धारण करने से जातक के अधूरे काम पूरे हो जाते हैं।
कारोबार व नौकरी में तरक्की के लिए धारण करें ये रत्न, मिलेगा खूब फायदा

हर किसी के जीवन में रत्न महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं रत्नों को पहनने से जहां सुंदरता निखर जाती है वही ये भाग्य को भी चमकाते है वही रत्न ज्योतिषशास्त्र में पन्ना रत्न को बुध ग्रह का रत्न माना गया है।

इसे धारण करने से कारोबार व नौकरी में जबरदस्त तरक्की मिलती है वही बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है ज्योतिष अनुसार हर रत्न शुभ और अशुभ दोनों तरह के परिणाम देते हैं ऐसे में किसी भी रत्न को धारण करने से पहले ज्योतिष की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

फिर रत्न को धारण करना चाहिए तो आज हम आपको अपने इस लेख द्रवारा पन्ना रत्न से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

जानिए पन्ना रत्न के फायदें :

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार पन्ना रत्न धारण करने से जातक में आत्मविश्वास बढि़ता है और बुद्धि भी तेज होने लगती है वही नौकरी व कारोबार में तरक्की के लिए पन्ना धारण करना अच्छा माना जाता है इसे धारण करने से जातक के अधूरे काम पूरे हो जाते हैं।

इस रत्न के प्रभाव से बल में वृद्धि होती है और आरोग्य और सुख भी मिलता है। मान्यताओं के अनुसार अगर घर के उचित स्थान पर इस रत्न को रखा जाए तो बरकत होती है संतान सुख भी मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मिथुन राशि के जातक अगर पन्ना रत्न को धारण करते हैं। 

तो उन्हें अपने वैवाहिक जीवन में कम परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इसका शुभ फल भी मिलता है। वही ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कन्या राशि के जातक को पन्ना रत्न जरूर धारण करना चाहिए। 

इससे पिता, नौकरी और कारोबार आदि में लाभ मिलता है और जीवन में सुख समृद्धि व धन प्राप्ति के योग भी बनने लगते हैं। वही पन्ना रत्न को धारण करने से जातक की बहन की जिंदगी में होने वाली परेशानियां कम हो जाती है और रिश्तों में सुधार होता है। 

Share this story

Icon News Hub