क्या रत्न बदल सकते हैं आपकी किस्मत? जानिये ग्रह महादशा और रत्न चयन
अगर कोई ग्रह आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है, तो ज्योतिषीय सलाह लेकर इन रत्नों को पहन सकते हैं। आइए जानते हैं कुंडली में सूर्य,गुरु,शुक्र,बुध या शनि समेत ग्रहों की महादशा से राहत पाने के लिए कौन-सा रत्न धारण करना चाहिए?
शनि की महादशा
रत्न ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में शनि की महादशा के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए नीलम रत्न धारण कर सकते हैं। इसे शनिवार के दिन मध्यमा उंगली में धारण करना चाहिए।
शुक्र की महादशा
शुक्र की महादशा चल रही हो, तो ज्योतिषीय सलाह लेकर हीरा पहन सकते हैं। शुक्रवार के दिन मध्यमा उंगली में हीरा पहनने से जीवन के कष्टों से राहत पाया जा सकता है।
गुरु की महादशा
कुंडली में देवगुरु बृहस्पति की महादशा चल रही हो, तो गुरुवार के दिन तर्जनी उंगली में पुखराज धारण कर सकते हैं।
बुध की महादशा
जिन लोगों की कुंडली में बुध की महादशा होती है उन्हें बुधवार के दिन कनिष्ठिका उंगली में पन्ना धारण करना चाहिए।
मंगल की दशा
जिनकी कुंडली में मंगल की दशा चल रही होती है, ऐसे जातकों के लिए मंगलवार के दिन रिंग फिंगर में मूंगा रत्न पहनना लाभकारी साबित हो सकता है।
सूर्य की महादशा
जिन जातकों की कुंडली में सूर्य की महादशा चल रही होती है उन्हें रविवार के दिन रिंग फिंगर में माणिक्य धारण करना चाहिए। इससे आपको सूर्य ग्रह के अशुभ प्रभावों से धीरे-धीरे मुक्ति मिलेगी।
चंद्रमा की महादशा
जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा की महादशा चल रही होती है उन्हें मोती धारण करने की सलाह दी जाती है। सोमवार के दिन अनामिका या कनष्ठिका उंगली में मोती पहन सकते हैं।
राहु-केतु की महादशा
कुंडली में राहु-केतु की महादशा में शनिवार के दिन अपनी मध्यमा अंगुली में गोमेद धारण करना लाभकारी माना गया है।