Feng Shui: धन और सुख के लिए घर में रखें ये 5 चीजें, दूर होगी हर मुसीबत
फेंगशुई के उपाय घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर करने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। इसलिए अगर आप भी अपने घर में खुशहाली बनाए रखना चाहते हैं साथ ही पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बढ़ाना चाहते हैं तो आज ही आजमाएं ये तरीके-
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार करें ये उपाय
बैंबू ट्री- बांस का पौधा घर के लिए बेहद ही लकी माना जाता है। पूरब की दिशा में बैंबू ट्री लगाने से परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। घर में बैंबू ट्री लगाने से परिवार में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है।
चीनी सिक्के- फेंग शुई शास्त्र में चीनी सिक्कों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग या लाल धागे में इन सिक्कों को लपेटकर घर के मुख्य दरवाजे पर लटकाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बना रहता है।
फेंगशुई कछुआ- अपने घर में खुशहाली लाने के लिए फेंगशुई का कछुआ घर लाएं। फेंगशुई का कछुआ घर या ऑफिस में रखने से व्यक्ति की समाज में पद-प्रतिष्ठा बढ़ती है और नेगेटिव एनर्जी भी दूर होती है।
फिश एक्वेरियम- अगर आपके घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ गयी है तो अपने घर में फिश एक्वेरियम ले आएं। घर में फिश एक्वेरियम रखने से घर की नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है।
लाफिंग बुद्धा- फेंगशुई विद्या के अनुसार, घर में लाफिंग बुद्धा रखना बेहद शुभ माना जाता है। घर में लाफिंग बुद्धा रखने से घर की समृद्धि बरकरार रहती है। ज्यादातर मेन डोर के सामने लाफिंग बुद्धा को रखना चाहिए, जिससे घर में घुसते ही पहली नजर लाफिंग बुद्धा पर पड़े।